कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए साथ आए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सेंटर

0

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर के साथ बुधवार को समझौता किया. बीएचयू के कुलपति प्रोफसर सुधीर जैन व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर के निदेशक प्रोफेसर सत्यजीत प्रधान की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये, इसके साथ ही दोनों संस्थानों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान के द्वार खुल गये. इससे शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधियों को प्रोत्साहन के साथ बीएचयू के मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधाएं भी मिल सकेंगी.

Also Read : काशी के घाटों के पुनर्विकास की प्रगति की होगी समीक्षा-कमिश्नर

बीएचयू के मरीजों का विशेष दरों पर होगा इलाज

दोनों संस्थानों में हुई सहमति के तहत बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पंजीकृत कैंसर मरीज अब टाटा कैंसर सेंटर में विशेष दरों पर जांच करवा सकेंगे. जो सुविधा उन्हें बीएचयू में उपलब्ध नहीं मिली वह दी जाएगी. दोनों संस्थाओं में विशेष दर का निर्धारण पहले से हो चुका है. इस सहमति के तहत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को सीजीएस के आधार पर टाटा कैंसर सेंटर में भी कैशलेस उपचार की सुविधा मिल पाएगी. इससे जुड़ी औपचारिकता जल्द ही पूरी कर ली जायेगी.

अन्य क्षेत्रों में भी रहेगी भागीदारी

दोनों संस्थान विद्यार्थी, शिक्षक व शोधार्थी आदान-प्रदान, संयुक्त शैक्षणिक एवं अनुसंधान गतिविधियों को लेकर भी सहमत हैं. इसके तहत विज्ञान के सभी क्षेत्र जैसे इंजीनियरिंग, मेडिसिन आदि में साझा अनुसंधान की पहल की जाएगी. साथ ही दोनों संस्थान अपने-अपने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्धारित अवधि के लिए एक दूसरे के यहां कार्य करने का अवसर देंगे, ताकि मरीजों के लिये बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.

मरीजों का हित सर्वोपरि- कुलपति

कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय में मरीजों का हित सर्वोपरि है. विस्तृत चर्चा के बाद ही सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं. जो मरीज विश्वविद्यालय में इलाज कराते हैं उनके भरोसे पर खरा उतरने की दिशा में यह एक कदम है. दोनों संस्थाओं के साथ आने से अभूतपूर्व बदलाव लाया जा सकता है.

महामना के मूल्यों व आदर्शों को मिलेगा बढ़ावा- सत्यजीत प्रधान

होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर सत्यजीत प्रधान ने कहा कि दोनों संस्थानों के लिए यह एम.ओ.यू मील का पत्थर साबित होगा. भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के मूल्य और आदर्शों को बढ़ावा देने में भी एम.ओ.यू सहयोग करेगी. कैंसर रोगियों को बेहतर उपचार मिलेगा. दोनों संस्थानों के छात्रों और फैकल्टी के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान की गतिविधियों में सहूलियत मिलेगी.

इन्होंने किये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

बीएचयू की तरफ से कुलसचिव प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल की तरफ से श्री माधो सिंह ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर आईएमएस के निदेशक प्रो. एस.एन संखवार, टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई के पूर्व निदेशक एवं एमेरिटस प्रोफेसर राजेंद्र बाडवे, संकाय प्रमुख मॉडर्न मेडिसिन प्रो एस.के.सिंह, डीन रिसर्च प्रो. अशोक चौधरी, सर सुंदर लाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More