चिदंबरम गिरफ्तार: कपिल सिब्बल ने उठाये जज की टाइमिंग और SC की मंशा पर सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस पार्टी काफी नाराज है। मामले में कपिल सिब्बल ने केन्द्रीय सरकार पर आरोप लगाते हुए कोर्ट और मीडिया की मंशा पर भी सवाल खड़े किये हैं।
आईएनएक्स मीडिया केस में फंसे पी चिदंबरम के समर्थन में आये पार्टी के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इशारों-इशारों में दिल्ली उच्च न्यायालय समेत देश की शीर्ष अदालत के इरादे पर सवाल उठाया और कहा कि जिस तरह ऑर्डर पास किए जा रहे हैं, वह बेहद चिंता की बात है।
जज ने ऐसे टाइम पर दिया जजमेंट ताकि SC के पास न जा सकें:
सिब्बल ने हाईकोर्ट के जज की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘उन्होंने 25 जनवरी से ही फैसला सुरक्षित रखा था और सात महीने बाद जब रिटायरमेंट के दो दिन बचे तो जजमेंट दे दिया।’ उन्होंने कहा, ‘3.25 बजे जजमेंट दिया गया। जजमेंट के बाद हमने अग्रिम जमानत की याचिका पेश की तो इसे शाम चार बजे रिजेक्ट कर दिया गया ताकि हम सुप्रीम कोर्ट भी नहीं जा सकें।’
ये भी पढ़ें: आखिरकार लम्बे ड्रामे के बाद पी. चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में करेगी पेश
SC पर आरोप, जानबूझ कर नहीं की गयी सुनवाई:
इतना ही नहीं सिब्बल ने इशारों इशारों में कहा कि चिदंबरम की याचिका पर जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई नहीं की। सिब्बल का आरोप है, ‘हमें कहा गया कि सीजेआई इस पर फैसला लेंगे। जबकि सुप्रीम कोर्ट हैंडबुक के मुताबिक, सीजेआई संवैधानिक बेंच में बिजी हैं तो नियम यह है कि दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश इसकी सुनवाई करें। हमें अपना अधिकार नहीं मिला। रजिस्ट्रार ने बताया कि चीफ जस्टिस शाम 4 बजे इस पर सुनवाई करेंगे। 4 बजे सुनवाई का समय ही नहीं बचता है।’