आशुतोष जी आप को आजादी मुबारक : कपिल मिश्रा
पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए आशुतोष ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहा दिया है। आशुतोष ने अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेज दिया।
आशुतोष जी को आज़ादी की मुबारक़बाद..
उन्होंने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का एलान भी कर दिया है। आशुतोष के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है.. आशुतोष जी को आज़ादी की मुबारक़बाद..
Happy Independence Day @ashutosh83B Ji
आशुतोष जी को आज़ादी की मुबारक़बाद
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 15, 2018
आशुतोष ने आज ट्वीट कर आम आदमी पार्टी छोड़ने का एलान किया। उन्होंने लिखा, ”हर यात्रा का एक अंत होता है। आम आदमी पार्टी के साथ खूबसूरत और क्रांतिकारी जुड़ाव भी आज खत्म हो गया। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पीएसी से निवेदन किया है कि वो मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मैंने यह फैसला बेहद निजी कारणों के चलते लिया है। मैं पार्टी और अपने समर्थकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, धन्यवाद।
Also Read : घबराई हुई है भाजपा : अखिलेश यादव
कपिल मिश्रा के अलावा पार्टी से नाराज़ चल रहे कवि और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय सक्रिय पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने अपनी चिरप्रचित शैली में अपनी प्रतिक्रिया देने में जरा भी देर नहीं की।
शिशुपाल और कृष्ण के वरदान की चर्चा की है
इस तरह पार्टी से आशुतोष की विदाई को कुमार विश्वास ने राजनीतिक हत्या करार दिया है और इसके लिए रुपक के तौर पर महाभारत में शिशुपाल और कृष्ण के वरदान की चर्चा की है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)