आतंकी संगठन में शामिल हुआ हुर्रियत नेता का बेटा
श्रीनगर में तहरीक-ए-हुर्रियत के नवनियुक्त अध्यक्ष अशरफ सरई के बेटे जुनैद अशरफ खान(Junaid Ashraf) ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन जॉइन कर लिया है। 26 साल का जुनैद पिछले शुक्रवार से लापता था। जुनैद(Junaid Ashraf) की एके-47 लेकर खिंचवाई गई तस्वीर सोशल मीडिया में शनिवार को वायरल हुई थी जिसके बाद उसके आंतकवादी संगठन में शामिल होने का खुलासा हुआ। सिर्फ जुनैद(Junaid Ashraf) ही नहीं पुलवामा के त्राल में तैनात हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी एक दूसरे आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद में शामिल हो गया है।
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदा की रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि जुनैद(Junaid Ashraf) शुक्रवार को घर से अचानक लापता हो गया था। सरई के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट सदर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। श्रीनगर के डीजीपी शेष पॉल वैद ने कहा कि सरई से कहा गया है कि वह अपने बेटे और दूसरे युवक से अपील करें कि वे आतंक का रास्ता छोड़ दें। उन्होंने कहा कि जुनैद(Junaid Ashraf) का आंतकवादी संगठन में जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई आतंकी जुनैद की फोटो
डीजीपी ने कहा कि शनिवार को जुनैद का भाई राशिद अशरफ खान थाने पहुंचा था और जुनैद के लापता होने का मामला दर्ज करवाया था। उसी दिन जुनैद की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई। इसमें उसने लिखा कि वह अब हिज्बुल मुजाहिद्दीन संगठन में शामिल हो गया है। उसने लिखा कि वह 24 मार्च को संगठन में शामिल हो गया था और उसका कोड का नाम अमर भाई है।
वीडियों में बताया, ‘आतंकी संगठन शामिल हो गया हूं’
जुनैद की तस्वीर के थोड़ी देर बाद खानगुंड के रहने वाले आबिद की तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हुई। वह हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद मकबूल का बेटा है। उसने घोषणा की कि वह जैश-ए- मोहम्मद संगठन में शामिल हो गया है। उसने बताया कि उसका कोड नेम उमर भाई है।
Also Read : पाकिस्तान में तेजी से पैर पसार रही दाऊद की D-कंपनी
सरई के परिवार की मानें तो जुनैद ने शुक्रवार को घर पास बागहत स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था लेकिन वापस नहीं आया। जब वह शाम तक घर नहीं आया तो उन लोगों ने थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। जुनैद के पिता सरई ने पिछले हफ्ते ही हुर्रियत के अध्यक्ष पद का कार्यभार सैयद अली गिलानी से संभाला था। एसएसपी इम्तियाद इस्माली ने बताया कि 30 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी बड़े नेता के बेटे ने कोई आतंकवादी + संगठन जॉइन किया है। उन्होंने बताया कि जुनैद ने कश्मीर यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था।
नवभारत टाइम्स