अमित शाह का तंज, छुट्टी पर जाते हैं राहुल तो मां ढूंढती रह जाती हैं
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश में पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जहां भी मैं गया, सब जगह मोदी-मोदी का ही नारा सुनाई दिया। ये कोई महज चुनावी नारा नहीं है, ये देश की जनता का मोदी जी के लिए आशीर्वाद है।
झारखंड के धनबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा 5 साल के अंदर मोदी सरकार ने ढेर सारे ऐसे काम किए हैं जिससे देश में गरीबों के जीवन में परिवर्तन आया है।
गिनाये सरकार के काम-
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की 7 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया है। 8 करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर गरीब माताओं-बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। देश की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। चुनाव तो आते-जाते हैं, हारते-जीतते रहते हैं, लेकिन मां भारती की सुरक्षा में हम कोई कमी नहीं छोड़ते।
शाह ने किया राहुल-सोनिया पर वार-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा, ‘एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने 20 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है। दूसरी तरफ गठबंधन के नेता राहुल गांधी है जो थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर छुट्टी लेकर चले जाते हैं और ऐसे जाते हैं कि मां भी ढूंढती रह जाती है की बिटवा कहां गया।’
नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश की जनता 70 साल से ऐसे नेता की राह देख रही थी जो अपने और अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि देश के लिए अपना जीवन लगा दे। जनता को मोदी जी के रूप में वो नेता मिला है।
यह भी पढ़ें: शाह का ममता से सवाल – ‘श्री राम का नाम भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में ले?’
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को शख्स ने मारा थप्पड़, AAP ने बताया BJP का हाथ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)