Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 2025 का भारतीय बजट पेश कर दिया है. इस साल का बजट हर किसी के लिए काफी लाभदायक नजर आ रहा है. जिससे हर किसी को एक बड़ी राहत मिली है. आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट के लोगों को तक इस बजट का काफी समय से इंतजार रहा है. जिसका नतीजा आज हर किसी के सामने है.
यह भी पढ़ें:CM योगी ने कहा- PM मोदी ने बजट को चार शब्दों में परिभाषित कर दिया

जेडीयू के नेता खालिद अनवर ने कहा-बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो
इसी के आगे जेडीयू के नेता खालिद अनवर ने कहा कि, बजट में जो घोषणाए की गई हैं वो सब काफी बेहतर हैं, लेकिन इसके साथ-साथ बिहार को भी कुछ मिलना चाहिए, माना कि, बिहार को 3 एयरपोर्ट मिल रहा है. कोसी परियोजना दी गई है. मखाना बोर्ड का गठन हो रहा है. IIT पटना का एक्सपेंशन, बिहार में फ़ूड पार्क खुलेगा. मगर सिर्फ इतने से ही काम नहीं चलेगा, बिहार को उसका दर्जा चाहिए. जिसकी वो अभी भी मांग कर रहा है.