CM योगी ने कहा- PM मोदी ने बजट को चार शब्दों में परिभाषित कर दिया

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश कर चर्चा का विषय बन बैठी है. हर साल की तरह इस बार भी निर्मला सीतारमण ने बजट को बड़ी ही सरलता के साथ संसद में पेश किया है, फर्क है तो सिर्फ इस बात का कि, इस साल के बजट सत्र में उन्होंने दिल खोलकर मध्यम वर्ग पर अपनी मेहरबानी जताई है. जिसके चलते न्यू इनकम टैक्स बिल के तहत अब 12 लाख के इंकम टैक्स में जबरदस्त छूट दी है.

Budget 2025 LIVE: निर्मला सीतारमण के ऐलान से मिडिल क्लास हुआ मालामाल , PM मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे, 3 फरवरी से बरेका में भव्य आयोजन

वहीं कैंसर की दवाएं सस्ती करने से लेकर छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, जिसके लिए पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे. तो वहीं MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है साथ ही 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलने के साथ ही ऐसे कई बड़े ऐलान किये है. यहीं कारण है कि पीएम मोदी के साथ-साथ भाजपा के कई नेताओं ने निर्मला सीतारमण की जमकर तारीफ की.

निर्मला सीतारमण की सीएम योगी ने की तारीफ

आपको बता दें, निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार बजट पेश करने का एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है. इसी सिलसिले में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्मला की तारीफ करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश को सेवा देने वाली वित्त मंत्री सीतारमण ने आज जो बजट प्रस्तुत किया, वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा.

यहीं वजह है कि, प्रधानमंत्री जी ने इसे ‘GYAN’ का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है. गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा. वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!

सत्ता पक्ष ने मारे विपक्षियों को तानें

गजब की बात तो ये है कि, निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट सत्र को लेकर जहां सत्ता पक्ष ने इस बजट को देश के विकास हित में बताया तो वहीं विपक्षी नेताओं ने तारीफ करने के बजाय इस बजट में हजारों कमियां गिनानी शुरू दी. जिसकों लेकर सत्ता पक्ष ने विपक्षियों की खिचाई करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार कितना भी अच्छा काम करेगी मगर जलने वाले उसके काम से कभी संतुष्ट नहीं होंगे.