IND vs SA: 11 गेंदों में गिरे 6 विकेट, बना मजाक
भारत की टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत( india) और दक्षिण अफ्रीका ( south africa ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों ही टीमों के 23 विकेट गिरे. इसके बाद न्यूलैंड्स के मैदान को लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गई है. टॉस जीतकर पहले बालेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम जहां 55 रन पर आलआउट हुई वहीं भारत की बल्लेबाजी ( INDIA BATTING) भी बुरी तरह नाकाम रही. एक समय भारत का स्कोर 153 रन पर 4 विकेट था लेकिन सिर्फ 11 गेंदों के अंदर 6 विकेट गंवा दिए. भारत के छह खिलाड़ी इस दौरान एक भी रन नहीं बना सके जिससे पूरी टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई. ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ. इसी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ( RAVI SHASHTRI ) ने अपने मजाकिया अंदाज में सुर्खियां बटोर लीं है…
क्या बोले रवि शास्त्री ?….
भारत की बल्लेबाजी समाप्त होने के बाद रवि शास्त्री ने कुछ ऐसा बोल दिया जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. 153 रन पर चार विकेट और 11 गेंदों में 6 विकेट गिरने पर पूर्व क्रिकेटर ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा –
‘ कोई अगर कॉर्नर के पास शौच के लिए गया और वापस आया, तब तक भारत 153 रन पर ऑलआउट हो चुका था.’
34.5 ओवर में सिमटी टीम इंडिया-
एक समय भारत का स्कोर 33.1 ओवर में 153 था. उसके बाद के 5 भारतीय बल्लेबाज बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए. बगैर रन बनाए इतना बड़ा पतन क्रिकेट में बेहद असाधारण और दुर्लभ होता है, जिसने इसे एक यादगार पल बना दिया. भारत के लिए कोहली सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने क्रमशः 39 और 36 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम की पारी मात्र 34.5 ओवर में सिमट गई.
Ram Mandir : राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के यजमान होंगे पद्मश्री डॉ. रवींद्र नारायण
सिराज ने लिए 6 विकेट-
इससे पहले बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए मोहम्मद शमी ने 6 विकेट लेकट अफ्रीका टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था. साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर का अपने विदाई टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. सिराज की बेजोड़ गेंदबाजी के सामने सभी ने घुटने तक दिए. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 62 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं. भारत के पास अभी भी 36 रनों की बढ़त है.
छह गेंदों में पलट गया मैच
पारी का 34वां ओवर फेंकने आए एनगिडी ने महज छह गेंद में नजारा बदल दिया. एनगिडी ने अपने ओवर में तीन विकेट लेकर भारत को बैकफुट में ला दिया. वहीं रबाडा ने भी विराट सहित बाकी बचे तीन भारतीय प्लेयर्स का विकेट लेकर उन्हें पैवेलियन भेज दिया. भारत ने बिना टोटल में एक रन भी जोड़े बगैर अपने छह विकेट गंवा दिए. टेस्ट इतिहास में यह पहली बार था जब किसी टीम ने शून्य रन के एवज में अपने छह विकेट गंवाए. इससे पहले 45 बार ऐसा हुआ है, जब टीम ने जीरो रन के बदले 4 विकेट और तीन बार जीरो रन के बदले 5 विकेट गंवाए थे.