UP Crime : जौनपुर के हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर को गोलियों से भूना, मौत

निजी अस्पेताल में बुधवार की रात घुसे तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

0

UP Crime : जौनपुर के जलालपुर चौराहे के पास स्थित ओम साई शिशु अस्पताल में घुसे बदमाशों ने सोते समय एक डाक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार की देर रात हुई इस सनसनीखेज वारदात में डाक्टर को आंख समेत शरीर के अन्य हिस्सों में पांच गोलियां मारी गयी. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस व एसपी अजयपाल शर्मा ने रात ही मौके पर पहुंचकर वारदात के बाबत जांच पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नौ साल से चला रहे थे अस्पताल

मड़ियाहूं के हुसेहरा गोपीपुर निवासी डाक्टर तिलकधारी सिंह पटेल (34) पुत्र शिवासरे पटेल करीब नौ साल से जलालपुर चौराहे के पास एक किराए के मकान में श्री साई बाल चिकित्सालय के नाम से हॉस्पिटल चला रहे थे. दूसरे तल पर चिकित्सालय था और सबसे ऊपरी तल पर आवास बना कर वहीं रहते थे. बुधवार की रात्रि लगभग दो बजकर 20 मिनट पर एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाश मुंह बांधकर आए और बगल में स्थित सीढ़ी से होते हुए उनके आवास में घुसकर सो रहे डाक्टर पर ताबडतोड पांच गोली उनके शरीर में उतार दी.

आसपास के लोग जब तक कुछ समझते बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल से 50 मीटर दूर चौराहे पर स्थित पिकेट में लगे पुलिसकर्मी मौके पर जाकर चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ से गोली चलने की जानकारी लेना चाहे. जहां स्टाफ भी गोली चलने के बाबत कोई जानकारी नहीं दे सके. पुलिसकर्मियों ने बताया कि ऊपर से गोली चलने की आवाज आई है तो भाग करके लोग आवास में गए. वहां कमरे में डाक्टर का लहूलुहान शव बेड पर पड़ा था. इसकी जानकारी मिलते ही अस्प‍ताल कर्मियों में दहशत का माहौल कायम हो गया.

Also Read : Ram Mandir : राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के यजमान होंगे पद्मश्री डॉ. रवींद्र नारायण

वारदात से जुडे हर पहलुओं पर हो रही जांच

इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के मोर्चरी हाउस भेजवाया. रात्रि में करीब तीन बजे ही मौके पर एसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा, एसपी सिटी बृजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा इंस्पेक्टर राजेश यादव अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटे रहे. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

वारदात से जुडे सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द् ही बदमाशों को दबोच लिया जायेगा. डाक्टर अभी अविवाहित थे, पांच बहनों में अकेले भाई थे. गुरुवार की सुबह जानकारी होते ही मौके स्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा ने बताया कि मामले कई विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More