Ind VS Eng: गिरती पारी को रोहित व जडेजा ने संभाला, दोनों के शतक से भारत मजबूत

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से राजकोट में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 33 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए. हालांकि बाद के प्ले यरों ने पारी को संभाला और पहले दिन का खेल समाप्तए होने पर भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर भारत ने 326 रन बना लिये थे.

एक बार फिर फ्लॉप रही भारतीय ओपनिंग

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी भारतीय जोड़ी कोई खास कमाल नहीं कर सकी. ओपनर बल्लेबाज एसएससी जायसवाल मैच 10 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय फैंस को निराश किया और बिना खाता खोले आउट हो गए. रजत पाटीदार को बल्ला नहीं चला.

रोहित ने जड़ा शतक

भारतीय पारी को संभालते हुए टीम के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सूझबूझ की बैटिंग करते हुए 200 रन की साझेदारी की. और टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ 200 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेल कर टीम को मुश्किलों से निकाला.

राजकोट में जडेजा ने लगाया दूसरा शतक

भारतीय टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने अपने करियर का चौथा जबकि राजकोट में दूसरा शतक लगाया. बता दें कि जडेजा ने आज दिन में दूसरी बार बल्लेर से तलवारबाजी की. सबसे पहले तो रविंद्र जडेजा का राजकोट में यह तीसरा टेस्ट है. वहीँ उन्होंने आज शतक बनाकर तलवारबाजी की. राजकोट के मैदान में जडेजा का यह लगातार दूसरा टेस्ट शतक है और वह क्रीज पर बने हुए हैं.

जडेजा और रोहित के बीच 204 रनों की साझेदारी

बता दे की राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने मैच 33 रन के स्कोर पर तीन विकेट गवा दिए थे जिसके बाद रोहित और जडेजा के बीच रिकॉर्ड 204 रनों की साझेदारी की. टीम एक सम्मानजनक स्कोर बना सकी.

डेब्यू सरफराज ने लगाई फिफ्टी

पहली बार टेस्ट टीम में जगह पाकर सरफराज खान ने भी अपनी कलात्मक बल्लेबाजी दिखाते हुए अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान अपने चौकों से सबका दिल जीत लिया.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी पल्लवी पटेल

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा कप्तान, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More