नौकरी से निकाला तो कर दिया मर्डर, 6 आरोपी गिरफ्तार

0

द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में मंगलवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक बिजनसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले को चंद घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक और साथी अभी फरार है। प्राथमिक जांच में पता लगा है कि आरोपियों में से एक को करीब डेढ़ महीने पहले बिजनसमैन ने नौकरी से निकाल दिया था।

इनमें मुख्य आरोपी मोहम्मद साहिल है

इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बिजनसमैन की हत्या कर दी।द्वारका जिले के डीसीपी शिबेस सिंह ने बताया कि मृतक बिजनसमैन का नाम राजेंद्र गर्ग (54) था। उनके साथ कार में बैठे उनके छोटे भाई रमेश गर्ग और एक कर्मचारी रमेश को भी गोली मारी गई थी। उनकी जान बच गई। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र गर्ग की हत्या करने के आरोप में मोहम्मद साहिल, जनक नेपाली, मनोज उर्फ रोकी, नागेंद्र (गोली मारने वाला आरोपी), मुन्नु और बब्बर खान शामिल हैं। उनका एक साथी रोहित अभी फरार है। वारदात को अंजाम देने के लिए नागेंद्र, रोहित और मनोज गाजियाबाद से आए थे। इनमें मुख्य आरोपी मोहम्मद साहिल है।

also read : चोर को हुआ ‘पछतावा’, लौटाया चोरी का समान

करीब डेढ़ महीने पहले तक ककरोला मोड़ के पास एक चॉकलेट के डिस्ट्रिब्यूटर राजेंद्र गर्ग के यहां नौकरी करता था। गर्ग फैमिली उत्तम नगर में रहती है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल एक कट्टा और एक पिस्तौल, चाकू, हथौड़ा, लोहे की रॉड समेत कई अन्य चीजें बरामद की हैं। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की बताई गई है। उस वक्त राजेंद्र गर्ग अपने छोटे भाई रमेश गर्ग और एक कर्मचारी के साथ कार से ककरोला से अपने घर उत्तम नगर जा रहे थे। कार राजेंद्र गर्ग चला रहे थे। रास्ते में नजफगढ़ रोड पर तारक हॉस्पिटल के पास आरोपी नागेंद्र और रोहित ने अपनी बाइक से इनकी कार में पीछे से टक्कर मारी।

किसी की हिम्मत उनका सामना करने की नहीं हुई

राजेंद्र गर्ग ने गाड़ी रोकी और वह कार से उतरकर बाहर आए। इसी दौरान नागेंद्र ने उनके गोली मार दी। गोली उनकी छाती में लगी और वह गिर पड़े। अपने भाई को गोली लगते देख कार से इनके छोटे भाई रमेश और कर्मचारी भी कार से नीचे उतरे। बदमाशों ने उनके ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया और गोली मारी। उनकी जान बच गई। वारदात को अंजाम देने के दौरान नागेंद्र और रोहित अकेले नहीं थे। बल्कि इनके अलावा 2 और बाइक्स पर 5 साथी और थे। इनमें मुख्य आरोपी मोहम्मद साहिल भी था। साहिल ने ही राजेंद्र गर्ग की हत्या की यह साजिश रची थी। इसके बाद बदमाश कार में रखे रुपयों से भरे बैग को भी लूट ले गए। वारदात के वक्त घटनास्थल पर काफी लोग थे। लेकिन हथियारबंद बदमाशों के सामने किसी की हिम्मत उनका सामना करने की नहीं हुई।

(साभार-एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More