अमरनाथ यात्रा : रेडियो व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से वाहनों पर नजर

0

जम्मू-कश्मीर में 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। जम्मू में यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर से लेकर बाबा बर्फानी की मुख्य गुफा तक प्रशासन, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने यात्रियों को सहूलियत देने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए भी केंद्रीय एजेंसियों, सेना और राज्य पुलिस के जवानों को जिम्मेदारी देने का काम शुरू कर दिया गया है।

रेडियो वीइकल ट्रैकिंग फसिलटी

अमरनाथ यात्रा के दौरान इस बार पहली बार वाहनों की ट्रैकिंग के लिए ‘रेडियो वीइकल ट्रैकिंग फसिलटी’ की व्यवस्था की गई है। इस खास व्यवस्था के तहत पंजाब से सटी राज्य की सीमा पर विशेष सेंटर बनाए जाएंगे, जहां यात्रा के लिए आने वाले वाहनों पर एक खास चिप लगाई जाएगी। इस चिप के जरिए वाहनों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी, जिससे कि किसी भी वाहन को यात्रा मार्ग से भटकने से रोका जा सके।

वाहनों की लाइव ट्रैकिंग के लिए हुआ इंतजाम

मीडिया से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एसडी सिंह जामवाल ने कहा, ‘यात्रा के दौरान वाहनों की ट्रैकिंग के लिए इनमें एक विशेष चिप लगाई जाएगी। इस चिप के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी वाहन यात्रा के दौरान अपने मार्ग से ना भटकें। इस चिप को यात्रा मार्ग के बीच बने तमाम पॉइंट्स पर चेक भी किया जाएगा और हर पॉइंट को पार करने के बाद वाहन की जानकारी एक सेंट्रल सिस्टम पर फीड हो जाएगी।’

पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त

वहीं सुरक्षा इंतजामों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस और सभी अन्य एजेंसियों के समन्वय से यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा केंद्र से मांगी गई अर्धसैनिक बलों की टीम भी यहां पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए आधार शिविर से लेकर यात्रा मार्ग और मुख्य दर्शन स्थल तक पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं और यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा है।

Also Read : दो तिहाई बहुमत मिला तो हटेगी धारा 370 : भाजपा सांसद

पहली बार एनएसजी कमांडोज की तैनाती

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर में एसी हॉल का भी इंतजाम किया गया है। यात्रा के लिए जम्मू शहर में सरस्वती धाम और जम्मू रिजॉर्ट्स में पंजीकरण केंद्र भी बनाया गया है।

डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

इन सब के अलावा जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस के अलावा राज्य पुलिस के जवानों की तैनाती भी गई है। जवानों की तैनाती के साथ हाइवे की निगरानी के लिए ड्रोन का इंतजाम भी किया गया है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, इसे देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधाओं और लंगर कमिटियों के लिए विशेष बंदोबस्त किए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More