दो तिहाई बहुमत मिला तो हटेगी धारा 370 : भाजपा सांसद

0

धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा है कि यदि देश की जनता भाजपा को दो तिहाई बहुमत देकर संसद भेजती है तो कश्मीर से धारा 370 हटा दिया जाएगा। वे शनिवार देर शाम को झरिया सब्जी बगान में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता विकास के लिए समर्पित है। सेवा ही भाजपा का धर्म व विकास हमारी पूंजी है।

दो तिहाई बहुमत मिला तो हटेगी धारा 370

पीएन सिंह ने कहा कि भाजपा का नारा है कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। धारा 370 लागू होने के बाद कश्मीर से ¨हदुओं को भगाया जाने लगा। आतंकवाद और उग्रवाद स्थापित किया गया। देश की एकता व अखंडता के लिए आज के दिन को बलिदान दिवस के रूप में भाजपा मनाती है। सांसद ने कहा कि संसद में दो तिहाई बहुमत के बिना धारा 370 में संशोधन नहीं किया जा सकता। जिस दिन भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलेगी। उसी दिन धारा 370 को समाप्त कर दिया जाएगा।

Also Read : आंतकवादी पैदा करती है कांग्रेस : भाजपा सांसद

विकास के लिए करीब 156 योजनाएं चला रही भाजपा

कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन मास्टर व संचालन शैलेश ¨सह ने किया। मौके पर राजकुमार अग्रवाल, महावीर पासवान, अखिलेश ¨सह, स्वरूप भट्टाचार्या, अजय निषाद, अ¨रदम बनर्जी, थानेश्वर गुप्ता, सुमन अग्रवाल, राजाराम पासवान, उपेन्द्र विश्वकर्मा, अरूण गोस्वामी, संतोष पासवान, संजय प्रजापति, यदु राम, शिव पासवान, शम्भू वर्मा थे।

पानी की समस्या से सांसद को कराया अवगत

सब्जी बगान में कार्यक्रम के दौरान लिलोरी पथरा के लोगों ने सांसद को पानी की समस्या से अवगत कराया। बताया कि क्षेत्र में पीने के पानी का एक भी नल नही है। वर्षो पहले एक नल लगाया गया था। उसकी पाइप जर्जर होकर खत्म हो गया। लोगों को दूसरे मुहल्ले से जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है। कई बार आवेदन लेकर दिया। अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। सांसद ने लोगों का क्षेत्र में जल्द ही पीने के पानी का कनेक्शन का आश्वासन दिया। कहा कि पाइप लाइन बिछाने के काम की अनुशंसा हो गई है। बहुत जल्द लोगों को पीने का पानी मिलने लगेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More