IAS Result 2024: कब आ रहा है IAS का रिजल्ट, जानिए …

0

IAS Result 2024: 15 अप्रैल 2024 तक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा (CSE 2023) का रिजल्ट जारी होना है. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार IAS और IPS जैसे उच्च पदों पर चुने जाएंगे. आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) 4 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ था जो 9 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगा. ऐसे में, इंटरव्यू समाप्त होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.

UPSC परीक्षा के परिणामों को जारी करने के बाद एक पीडीएफ फाइल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा. इसमें इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और रैंक की जानकारी होगी. आपको बता दें कि धौलपुर हाउस, नई दिल्ली में आईएएस इंटरव्यू होते हैं.

यहां मिलेगा रिजल्ट का लिंक

योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और परिणाम पीडीएफ फाइल में उपलब्ध होंगे, जो UPSC.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 19 दिसंबर, 2023 को यूपीएससी ने 1026 उम्मीदवारों के लिए पहले चरण के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया, जो 2 जनवरी 2024 से 16 फरवरी, 2024 तक चलेगा. वहीं, 19 फरवरी से 1003 उम्मीदवारों का दूसरा चरण का इंटरव्यू शुरू हुआ और 15 मार्च 2024 तक चला. तीसरे चरण का इंटरव्यू 18 मार्च, 2024 से शुरू हुए और 9 अप्रैल, 2024 तक चलेंगे.

Also Read: Govt Jobs: सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की ‘अग्निपथ भर्ती योजना’

रिजल्ट के लिए इन स्टेप को करें फॉलो

– सबसे पहले, UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
– होम पेज पर “What’s New” सेक्शन के नीचे “UPSC Civil Service (IAS) exam result” लिंक पर क्लिक करना होगा.
– अब “Civil Services Mains Result 2023” लिंक पर क्लिक करें.
-अब उम्मीदवारों को आईएएस परीक्षा तक पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सहित अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
– फिर आप रिजल्ट देखेंगे, डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट करना न भूलें.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More