जमीन के ‘भगवान’ पर आसमान से बरसे फूल !
डॉक्टर को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता है।
डॉक्टर को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता है। कोरोना काल में जब पूरी दुनिया पर आफत आई, तो डॉक्टरों ने अपने जान की परवाह किये बगैर दिन-रात लोगों की सेवा में खुद को लगा दिया। ना थके, ना रुके। सेवा का सिलसिला जारी है। लिहाजा डॉक्टरों को लेकर लोगों का सम्मान भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना से लड़ाई में फ्रंट लाइन वॉरियर कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान में अब सेना भी मैदान में उतर आई है।
आसमान से बरसाए अस्पतालों पर फूल-
डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों जैसे हमारे अग्रिम पंक्ति के #कोरोना_योद्धाओं के #सम्मान में, हमारी सेनाओं द्वारा किया गया फ्लाई पास्ट तथा अस्पतालों के समक्ष सेना बैंड का प्रदर्शन एक स्वागत योग्य व अभिनंदनीय पहल है। pic.twitter.com/bXUgz3xnxq
— Vice President of India (@VPIndia) May 3, 2020
डॉक्टरों के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए सेना ने अलग तरीका अपनाया। वायु सेना के जवानों ने कोविड-19 का इलाज करने वाले डॉक्टरों को एयर सैल्यूट किया। जिन अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों की जांच हो रही है। उनके ऊपर आसमान से फूलों की बारिश की गई। बनारस में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। इसके बाद शहर के 4 अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की।
बनारस में इन अस्पतालों पर हुई पुष्प वर्षा-
जिले में कुल 4 ऐसे अस्पताल हैं जहां इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए डॉक्टर दिन रात मेहनत कर रहे हैं और बीमारी को मात दे रहे हैं। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल जिला चिकित्सालय, ईएसआई अस्पताल, बीएचयू सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल और सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के ऊपर फूलों की बरसात की गई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि फूलों की बरसात कोरोना योद्धाओं के सम्मान में और मरीजों के हौसलाफजाई के लिए किया गया है। इन चारों अस्पतालों पर पुष्प वर्षा के लिए जिला प्रशासन ने 400 किलो फूलों की पत्तियों की व्वयस्था की थी।
लखनऊ में भी एयर सैल्यूट-
#लखनऊ: एयरफोर्स ने कोरोना वारियर्स ले लिए की पुष्प वर्षा]
केजीएमयू के ऊपर बरसाया फूलकोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों की हौसला अफजाई के लिए इंडियन एयरफोर्स ने बरसाया फूल#CoronaPandemic #CoronaVirusinIndia #indianairforce #CoronaWarriorsIndia pic.twitter.com/4iywLzOD8F
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 3, 2020
राजधानी लखनऊ में भी वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। इस डाऊईं केजीएमयू और पीजीआई अस्पतालों पर आसमान से फूल बरसाए गए। कोरोना कर्मवीरों के प्रति सेना के इस अनोखे सम्मान को हर किसी ने सैल्यूट किया। खुद डॉक्टर भी इस सम्मान के लिए सेना को शुक्रिया जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में रोका तो चढ़ा दी कार, दारोगा को बोनट पर 50 मीटर तक घसीटा
यह भी पढ़ें: यूपी के हाटस्पॉट इलाकों की निगरानी ड्रोन से
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]