Bhai Dooj 2025: होली के अगले दिन बनाया जाने वाला भाई दूज का त्यौहार भाई- बहन के प्रेम और स्नेह का त्यौहार है. इस दिन बहने अपने भाई की लंबी उम्र की दुआ करती है और उनके खुशहाली की कामना करती है.मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से भाई बहन का रिश्ता और मजबूत होता है और घर में सुख -समृद्धि आती है.
आइये जानते है भाई दूज कब- मुहूर्त और उपाय…
होली भाई- दूज 2025 ….
बता दें कि, पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्णा पक्ष की द्वितीया तिथि को 15 मार्च को दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हुई थी जो अगले दिन यानि 16 मार्च को शाम 4 बजे तक रहेगी. इसलिए हिन्दू पंचांग के नौसार उदय तिथि में भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा.
ALSO READ : दर्ज हुआ इतिहास, सुपर ओवर में बिना रन टीम आल आउट
होली भाई दूज की कथा…
पौराणिक कथा के अनुसार, द्वितीया तिथि के दिन भगवान यम अपनी बहन यमुना से मिलने गए थे और उन्होंने उनका हार्दिक भाव से स्वागत किया था. इसके बाद यमुना जी ने उनके माथे पर तिलक लगाया और तरह-तरह के मिष्ठान खिलाए थे. भगवान यम अपनी बहन के आतिथ्य से इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने यह वरदान दिया की जो भी भाई इस तिथि पर अपनी बहन से तिलक लगवाएगा, उसे लंबी उम्र और सुख- शांति का आशीर्वाद मिलेगा. साथ ही रोग-दोष से मुक्ति मिलेगी.
ALSO READ : कांग्रेस नई मुस्लिम लीग- अमित मालवीय…
तिलक लगाने का ये रहेगा मुहूर्त
इस बार होली भाई दूज की द्वितीया तिथि शाम 4 बजकर 58 मिनट तक रहेगा तो ऐसे में आज सुबह से शाम 4 बजकर 58 मिनट तक तिलक किया जा सकता है.