गरीब बच्चे की मदद कर ‘कॉस्टेबल’ ने दिखाई दरियादिली
चिलचिलाती धूप में लगभग 10 साल का बच्चा हॉफ पैंट और फटी हुई शर्ट के साथ आ रहा था…माथे से पसीना टपक रहा था…चेहरे पर मायूसी थी…ये नजारा न जाने कितने लोगों ने देखा होगा लेकिन इतने लोगों की भीड़ में एक व्यक्ति ने उसके साथ जो किया वो उस बच्चे के लिए किसी उपहार से कम नहीं था।
मैं चप्पल खरीदने गया था दुकानदार ने मुझे भगा दिया
ये मामला है यूपी के गाजियाबाद के मसूरी चौराहे का जहां हथेली में चंद सिक्कें लिए एक बच्चा दुकान में चप्पल खरीदने गया था। उसे दुकानदार ने दुत्कार के भगा दिया। दूर खड़े कॉस्टेबल लोकेंद्र कुमार ये सब देख रहे थे। उन्होंने बच्चे को बुलाया और पूछा कि क्या हुआ तो वो बच्चा अपनी आंखों के आंसू पोंछते हुए बोला मैं चप्पल खरीदने गया था दुकानदार ने मुझे भगा दिया।
Also Read : नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, एक और बच्ची को बनाया शिकार
कॉस्टेबल लोकेंद्र कुमार को बच्चे की हालत पर दया आ गई वो उसे अपने साथ दुकान पर ले गए और उसे चप्पल दिलाई। चप्पल मिलने के बाद उस बच्चे का चेहरा खुशी से खिल उठा। कॉस्टेबल लोकेंद्र के इस सराहनीय काम की जानकारी जब एसएचओ थाना मसूरी ट्रेनी आईपीएस अपर्णा गौतम को हुई तो उन्होंने कॉस्टेबल के सराहनीय काम की जमकर प्रशंसा की और पूरा पुलिस महकमा कॉस्टेबल के इस काम के चलते गौरवान्वित महसूस करने लगा। ये फोटो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस कॉस्टेबल के नेक काम की सराहना कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)