IPS मनु महाराज हैं ‘सिंघम’ ऑफ पटना

0

कभी खुद चोर बनकर पुलिस की जिप्सी चुराने वाले तो कभी दूधिया बनकर पुलिस से सहायता मांगने वाला एक ऐसा आईपीएस जिसका नाम सुनते ही अपराधियों के जिस्म का खून तक सूख जाता है। आज हम बिहार के एक ऐसे आईपीएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी सिंघम तो कभी दबंग स्टाइल में नजर आता है। बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी मनु महाराज, एक ऐसी शख्सियत हैं जिनके बारे में जितना भी लिखा जाए कम है। बिहार में माफियाओं की कमर तोड़ कर रखने वाले इस आईपीएस के जनता से लेकर नेता तक सभी मुरीद बने हुए हैं।

2006 बैच के हैं आईपीएस अधिकारी

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले मनु महाराज की शुरूआती पढ़ाई शिमला में हुई है।इसके बाद मनु महाराज ने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया। बीटेक करने के बाद मनु महाराज ने किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने के बजाय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया् और वहीं से सिविल सेवा की तैयारी करने के साथ ही जवाहर लाल नेहरु नेशनल यूनिवर्सिटी से एन्वायरमेंट साइंस से पोस्ट ग्रैजुएशन भी पूरा किया। साल 2006 में देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी किया, जिसमें उन्हें आईएएस रैंक मिला, लेकिन मनु महाराज आईएएस बनने की जगह आईपीएस के पद को चुना।

किसी भी ऑपरेशन को खुद ही करते हैं लीड

पटना के दियारा में एक ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए उन्होंने खुद ही कमान संभाली और ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया। दरभंगा में एक अपराधी को पकड़ने के लिए खुद घोड़े पर सवार और हाथ में एके-47 लेकर निकल पड़े थे। ऐसा कहा जाता है कि मनु महाराज कभी किसी अपराधी तक के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

खुद चोर बनकर ले उड़े थे पुलिस की जीप

मनु महाराज जिले की सुरक्षा व्यवस्था को जांचने परखने और पुलिसकर्मियों के कामकाज को चेक करने के लिए रात को अकेले खुद ही बाइक पर निकल पड़ते हैं। मालूम हो कि एक बार एसएसपी मनु महाराज पुलिस की सक्रियता को परखने के लिए खुद चोर बनकर थाने से पुलिस की जीप को चुरा ले गए और पूरी रात उसी जीप से पटना शहर में घूमते रहे लेकिन किसी पुलिस वाले ने उन्हें नहीं रोका। इस घटना के बाद उन्होंने संबंधित थाने के सभी अधिकारियों को ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया था।

Also Read : ‘सशर्त’ सेना सरकार के फैसले पर हुई सहमत

अजय देवगन की फिल्म सिंघम देखने के बाद रखने लगे मूछें

मनु महाराज के बारे में कहा जाता है कि उनकी ईमानदारी और ड्यूटी के प्रति निष्ठा की वजह से सूबे के सीएम नीतीश कुमार भी उनके मुरीद हैं और वो सीएम नीतीश के सबसे करीबी और चहेते अफसरों में गिने जाते हैं। पटना के लोगों का मानना है कि पहले मनु महाराज मूछें नहीं रखते थे, लेकिन अजय देवगन की फिल्म सिंघम को देखने के बाद उन्होंने मुछें रखना शुरू कर दिया और उसके बाद लोग उन्हें पटना के सिंघम के नाम से पुकारने लगे।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कर चुके हैं सम्मानित

मनु महाराज की ईमानदार और साफ सुथरी छवि के साथ ही उनके काम करने और जिले में अपराध पर लगाम लगाने की वजह से उन्हें कई बार सीएम नीतीश सम्मानित कर चुके हैं। मनु महाराज पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा भी स्मानित किए जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More