इन बैंकों का मर्जर, शेयर में आया भारी उछाल

0

इन बैंकों का मर्जर, शेयर में आया भारी उछाल

प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Limited) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) का विलय यानी की मर्जर होने जा रहा है. इस विलय को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के अधिकतर शेयरधारकों ने मंजूरी भी दे दी है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की चेन्नई बेंच ने इसको लेकर मीटिंग आयोजित की थी.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल जल्द कर सकती है घोषणा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शेयरधारकों के इस फैसले की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है. बैंक ने बताया कि मर्जर के प्रस्ताव को 99.95 फीसदी इक्विटी शेयरहोल्डर्स ने मंजूरी दी है. NCLT द्वारा आयोजित बैठक में ई वोटिंग और रिमोट ई वोटिंग के जरिए यह फैसला हुआ है. जल्द ही इस फैसले की घोषणा नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल द्वारा भी की जा सकती है.

आईडीएफसी के शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे 100 शेयर के बदले 155 शेयर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दिसंबर, 2023 में आईडीएफसी लिमिटेड और इसकी बैंकिंग सब्सिडियरी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के रिवर्स मर्जर की अनुमति दे दी थी. आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ने इस मर्जर को जुलाई, 2023 में मंजूरी दी थी. इस प्रस्तावित रिवर्स मर्जर स्कीम के तहत आईडीएफसी के शेयरहोल्डर्स को 100 शेयर के बदले 155 शेयर मिलेंगे. आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर्स की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी.

Also Read: गूगल ने दिया यूज़र्स को बड़ा झटका, इन एंड्रायड फ़ोन्स में नहीं मिलेगा वॉलेट

शेयर में आया भारी उछाल

आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के विलय को मंजूरी मिलने के चलते इनके शेयर में शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान उछाल देखा गया. आईडीएफसी का शेयर बीएसई पर 0.10 रुपये ऊपर जाकर 114.35 रुपये पर बंद हुआ. साथ ही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर भी 0.20 रुपये उछलकर 77.44 रुपये पर बंद हुआ है.

कब शुरू हुआ था आईडीएफसी लिमिटेड

आईडीएफसी लिमिटेड की स्थापना 1997 में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग के लिए हुई थी. साल 2014 में कंपनी को आरबीआई ने बैंकिंग सेक्टर में आने की मंजूरी दे दी थी. इसके बाद अक्टूबर, 2015 से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कामकाज शुरू किया था.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More