हीट वेव: काशी के महाश्मशानों पर लगी लाशों की कतार, अस्पतालों में भी बढ़े मरीज
भीषण गर्मी, उमस और तपिश के बीच हीट वेव ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. एक ओर जहां अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है तो वहीं काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाटों पर समान्य दिनों की अपेक्षा लाशों के आने का सिलसिला तेज हो गया है. बताया जा रहा है कि इन महाश्मशानों पर 24 घंटे में 350 से अधिक लाशें जलाई गईं. इसके अलावा अन्य मीडिया खबरों में मौत शव जलाने के आंकड़े अपने-अपने स्तर से दिये जा रहे हैं.
Also Read : मिर्जापुर में 6 होमगार्डों की हीट वेव से मौत
दर्जनों चुनावी कर्मचारी भी आए लू की चपेट में
प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. इसी बीच आज यानि शुक्रवार को चुनावी ड्यूटी में जा रहे जवानों व अन्य कर्मचारी लू के शिकार हो गये. कई लोगों की मौत और कईयों के बीमार होने की खबरें सामने आ रही है. वहीं मिर्जापुर से रवाना होने के दौरान मतदान स्थल पर पहुंचते-पहुंचते कई लोग बीमार हो गये. इनको उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. वहीं इसमें उपचार के दौरान पांच होमगार्ड, सीएमओ कार्यालय के एक लिपिक और एक सफाईकर्मी की मौत हो गई.
अस्पतालों से मिल रही है मौत की खबरें
लंका थाना क्षेत्र के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के नुवाव स्थित मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान एक मतदान कर्मी की मृत्यु होने की सूचना मिल रही है. वहीं मिर्जापुर में 21 सुरक्षाकर्मी समेत अन्य कर्मचारी को मिलाकर 30 से अधिक लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. अचानक हुईं मौतो से हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्राचार्य मौके पर पहुंचे. बीमार लोगों का उपचार कराया जा रहा है.
अस्पतालों में बढ़ रही है मरीजों की संख्या
नौतपा और भीषण गर्मी के कारण वाराणसी के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. लोगों में सिर और पेट दर्द की शिकायतों के मामले अधिक आ रहे हैं. बीएचयू, मंडलीय और जिला अस्पताल के साथ सीएचसी-पीएचसी केंद्रों पर जाकर लोग अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं कुछ अस्पतालों में इमरजेंसी वॉर्ड फुल हो गए हैं. कई मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. ओपीडी में भी मरीजों की कतार लगी रही. वहीं भीषण गर्मी के कारण मरीजों के साथ आये परिवारजनों पर भी लू लगने का खतरा मंडरा रहा है.
वहीं शहर के अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल, चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल में भी मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है.
सभी अस्पतालों में चारों तरफ कूलर की व्यवस्था की गई है, ताकि लू आदि से आए मरीजों व तीमारदारों को गर्मी से राहत मिल सके. लू लगे मरीजों को आइस पैक के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल देने के बाद उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को भी तमाम अस्पतालों में मरीजों का लगातार आना बना रहा.
अचानक चक्कर खाकर हो रही है मौतें
शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों से लोगों की लू लगने से मौत हो रही है. कैंट स्टेशन के पास एक यात्री अचानक चक्कर खा कर गिर गया अस्पताल ले जाने तक उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक ओटो में भी एक लाश पाई गई. बताया जा रहा कि लू लगने से व्यक्ति कि मौत हो गई.
वहीं मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार कराने वालों की मानें तो लाशों के आने का सिलसिला एकाएक बढ़ा है. शवों को लेकर आए लोग गलियों में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं. बीती रात पूरी गली में जाम का माहौल दिखा. वहीं अंतिम संस्कार को आये लोगों का दोपहर में घाट पर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था. घंटों इंतजार के बाद उनको शव जलाने की जगह मिल पा रही थी.