रेस्टोरेंट तो आपने बहुत से देखें होंगे, वहां का स्वादिष्ट खाना भी खाया होगा पर क्या आपने किसी रेस्टोरेंट में भूत को खाना परोसते देखा है? हम जिस रेस्तरां कि बात कर रहे हैं वहां ग्राहक का स्वागत खून से सने हुए चाकू, हसिया और अन्य हथियारों से होता है। जी हां स्पेन में एक रेस्तरां है, जिसका नाम है- “ला मासिया एंकांटडा”,यहां कमजोर दिल वालों का आना सख्त मना है क्योंकि….
हॉन्टेड रेस्टोरेंट
स्पेन के इस रेस्टोरेंट में जो लोग काम करते हैं वे भूत-प्रेत जैसे रूप में होते हैं जो भी ग्राहक यहां आता है उसका स्वागत खून से सने चाकू से होता है। इतना ही नहीं, उनका मनोरंजन करने का स्टाइल भी कुछ अलग ही है। यहां लाशों के बीच पार्टियां रखी जाती हैं। यह थीम होटल के मालिक के दिमाग की उपज है जो कुछ अलग करने में विश्वास रखते हैं। स्पेन में इस बिल्डिंग को पहले शापित माना जाता था, इसलिए इसके मालिक ने इसे हॉन्टेड रेस्टोरेंट ही बना डाला।
Also read : सोने की तरह चमकता है कैलाश पर्वत, बनती है ॐ की आकृति
17वीं सदी में हुआ निर्माण
गौरतलब है कि इस बिल्डिंग का निर्माण 17वीं सदी में जोसफ मा रिएस और सुरोका ने करवाया था। इसके आस-पास दो बिल्डिंग थी, जिसको लेकर विवाद हुआ। इसका निपटारा सिक्का उछालकर कर किया गया, जिसमें जोसफ की हार हुई और वह अपना घर खाली छोड़कर चला गया और वक़्त के साथ जोसफ वाला घर खंडहर में तब्दील हो गया। यहीं से इसके मालिक ने होटल को हॉन्टेड रेस्टोरेंट में बदलने का आइडिया आया था।