गाजा में इजरायल के हमले के विरोध में छात्र, अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में भारी विरोध-प्रदर्शन

0

इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को छह महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इस युद्ध में 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया में अब ये मांग उठने लगी है कि इस युद्ध पर विराम लगे. हालांकि इजरायल अभी भी मानने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में युद्ध विराम की मांग को लेकर कोलंबिया विश्वविद्यालय में इस महीने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद से कई अन्य कॉलेज परिसरों में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.

1000 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

छात्र विश्वविद्यालयों से उन कंपनियों से अलग होने की मांग कर रहे हैं जो गाजा में इजराइल के सैन्य प्रयासों में मदद कर रही हैं. न्यूयॉर्क पुलिस ने 18 अप्रैल को कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद देशभर में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों की संख्या 1,000 पहुंच गयी है. कई कॉलेज परिसरों में विरोध प्रदर्शन छात्र समूहों द्वारा आयोजित किए गए हैं. कुछ विश्वविद्यालयों ने कहा कि छात्रों के प्रदर्शन में बाहरी लोग भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने परेशानी पैदा की है.

यूरोप तक फैला आक्रोश

ये प्रदर्शन कनाडा और यूरोप तक फैल गए हैं. फ्रांस की पुलिस ने सोरबोन विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के कब्जा जमाने के बाद विश्वविद्यालय से कई छात्रों को निलंबित कर दिया. अधिकारी अकेडमिक ईयर खत्म होने के कारण प्रदर्शन समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कई यूनिवर्सिटीज में छात्रों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है.

Also Read: इस वजह से भारत पहुंची जर्मनी की Journalist Antoine Nichel…

कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रवक्ता बेन चांग ने कहा कि विश्वविद्यालय समय सीमा के बाद परिसर खाली करने की चेतावनी का उल्लंघन करने वाले छात्र प्रदर्शनकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More