दलित की बर्बरता पूर्वक पिटाई, मौत
दलितों पर अत्याचार के मामले हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गुजरात के राजकोट का सामना आया है, जहां एक दलित को फैक्ट्री के मालिक ने पीट पीटकर मौत (killed) के घाट उतार डाला। दलित व्यक्ति की पिटाई का रौंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियों सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट किया है।
व्यक्ति को गेट पर रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है
वीडियो में दलित व्यक्ति को गेट के बांध कर एक व्यक्ति बर्बरता पूर्वक पिटाई कर रहा है। दलित चीख रहा और छोड़ देने की दुहाई दे रहा है लेकिन व्यक्ति एक के बाद एक वार करता जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दलित व्यक्ति को गेट पर रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है। हालांकि शुरुआत में फैक्ट्री का ही कोई अन्य मजदूर उसकी पिटाई करता दिखता है।
Also Read : ’56 भूल जाओ, 55 घंटे भी कर्नाटक को नहीं संभाल पाई भाजपा’
बाद में फैक्ट्री मालिक आता है और दलित की पिटाई कर रहे मजदूर के हांथ लोहे का रॉड ले लेता और फिर खुद दलित व्यक्ति की पिटाई शुरू कर देता है। जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री मालिक की पिटाई से मृत दलित व्यक्ति 40 वर्षीय मुकेश सावजी वानिया कचरा बीनने का काम करता था। रविवार को मुकेश अपनी पत्नी के साथ कचरा इकट्ठा करने निकला था और एक फैक्ट्री के पास दोनों पति-पत्नी कचरा बीनने लगे। तभी फैक्ट्री के चार-पांच लोग आए और फैक्ट्री के पास कचरा बीनने से दोनों को मना करने लगे। फैक्ट्री के पास से कचरा बीनने का विरोध करते हुए उन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी।
मोदी सरकार के चार वर्षों में बढ़ा दलित उत्पीड़न
फैक्ट्री मालिक सहित कई लोगों ने कचरा बीनने वाली महिला को मारपीट कर वहां से भगा दिया। लेकिन दलित व्यक्ति को बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि पीट-पीटकर हत्या करने से पहले लोगों ने मुकेश से उसकी जाति भी पूछी थी। मुकेश को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दलित एट्रोसिटीज एक्ट के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मुकेश और उनका परिवार पांच दिन पहले ही यहां काम की तलाश में आया था। मुकेश मूल रूप से गुजरात के ही सुरेंद्रनगर का रहने वाला था और उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और एक बेटा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)