गुजरात विधानसभा चुनाव: जानें मतदान से लेकर परिणाम तक का पूरा शेड्यूल
चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा करने के साथ ही गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होंगी. गुजरात चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को जारी किये जाएंगे. इसी दिन हिमाचल के चुनावी नतीजे भी आएंगे.
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही गुजरात में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा.
Also Read: गुजरात: चुनाव से पहले भाजपा ने खेला बड़ा दांव, CM भूपेंद्र का ऐतिहासिक फैसला
गुजरात चुनाव का लेखा-जोखा…
–नोटिफिकेशन की तारीख- 5 नवंबर (पहला फेज), 10 नवंबर (सेकेंड फेज)
–नॉमिनेशन की तारीख- 14 नवंबर (पहला फेज), 17 नवंबर (दूसरा फेज)
–नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख- 15 नवंबर (पहला फेज), 18 नवंबर (दूसरा फेज)
–उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख- 17 नवंबर (पहला फेज), 21 नवंबर (दूसरा फेज)
वोटिंग और नतीजों के तारीख…
–1 दिसंबर को पहले फेज की वोटिंग
–5 दिसंबर को दूसरे फेज की वोटिंग
–8 दिसंबर को आएंगे गुजरात चुनाव के नतीजे
–10 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया संपन्न
पिछले 5 वर्ष का इतिहास…
लगातार 6 वर्षों से अपना परचम लहराने वाली भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस 77 सीटों पर विजयी रही. प्रतिशत के अनुसार, चुनाव में भाजपा के पक्ष में 49.05 प्रतिशत वोटिंग और कांग्रेस के पक्ष में 42.97 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. चुनाव में शिकस्त मिलने के बावजूद भी कांग्रेस सबसे अधिक सीटें जीतने में सफल रही. इस चुनाव को हारने के बाद कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में चले गए. इससे विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 111 हो गई. वहीं, कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 62 रह गई थी.
AAP भी रेस में…
गुजरात चुनाव में इस बार दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी काफी जोश और जूनून के साथ लगी हुई है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. आप का प्रचार-प्रसार भी जोरशोर से चल रहा है. सीएम केजरीवाल ने कई रैलियों को संबोधित भी किया हुआ है. बता दें इससे पहले आम आदमी पार्टी पंजाब का विधानसभा चुनाव जीत चुकी है. वर्तमान में पंजाब के सीएम भगवंत मान हैं.
Also Read: गुजरात विधानसभा चुनाव: 1 नवंबर को ऐलान, 2 चरणों में मतदान, 8 दिसंबर को परिणाम