गुजरात विधानसभा चुनाव: 1 नवंबर को ऐलान, 2 चरणों में मतदान, 8 दिसंबर को परिणाम

0

गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान 1 नवंबर को हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, दिसंबर के पहले हफ्ते में 2 चरणों में वोटिंग होगी. 1 या 2 दिसंबर को पहले चरण में और 4 या 5 चरण में दूसरे चरण में मतदान होने की संभावना है. 8 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली एमसीडी के चुनाव भी दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकते हैं.

गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने ‘चुनिए अपना मुख्यमंत्री अभियान’ लॉन्च किया है.

Gujarat Assembly Elections
Gujarat Assembly Elections

दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सूरत जिले में कहा

‘हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. हम एक नंबर और एक ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं. आप 3 नवंबर को शाम 05:00 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं. हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे.’

केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा

‘गुजरात के लोग खुद बताएं कि उनका अगला CM कौन हो – 6357 000 360 पर SMS/WhatsApp/Voice मैसेज से aapnocm@gmail.com पर ई-मेल करके 3 नवम्बर शाम 5 बजे तक अपने सुझाव दें, जिसके नतीजे हम आपके सामने रखेंगे.’

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा

‘राजस्थान की जनता पर हमारे शासन का अच्छा प्रभाव पड़ा है. मैं चाहता हूं कि गुजरात में भी कांग्रेस को मौका मिले. हम राज्य को सुशासन देना चाहते हैं और लोगों को कांग्रेस और भाजपा के कामकाज के बीच अंतर दिखाना चाहते हैं.’

बता दें इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. यहां सिर्फ एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

Also Read: चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को भेजा नोटिस, 10 नवंबर तक पेश करें सबूत

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More