बच्ची की मौत को लेकर ‘उम्मीद’ का प्रदर्शन, PGI निदेशक की बर्खास्तगी की मांग
SGPGI में पैसे न होने के पर बच्ची का इलाज बंद होने से मौत के मामले में लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर उम्मीद संस्था द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कई अन्य संगठनों ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान SGPGI के निदेशक राकेश कपूर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग भी सरकार से की। इस आंदोलन में बलबीर सिंह मान, आराधना सिंह, मुर्तजा अली, कुदरत खान, रमेश वर्मा, असीम मार्शल, अजय वर्मा, बिनू मिश्रा, रोहित, पदम जैन, आदि उपस्थित रहे।
क्या है मामला-
बलिया की मुस्कान (13) प्लास्टिक एनीमिया से ग्रसित थी। पीजीआई के हेमेटोलॉजी विभाग से चार माह से उपचार चल रहा था। बच्ची का असाध्य कार्ड पर मुफ्त इलाज चल रहा था।
तीमारदार का आरोप है कि असाध्य कार्ड में पैसा न बचने पर डॉक्टरों ने बुधवार रात बच्ची को जबरन डिस्चॉर्ज करके लॉमा लिखवा लिया। आरोप है कि इलाज बंद होने के कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई।
पैसा नहीं तो इलाज नहीं-
पीजीआई निदेशक प्रो. राकेश कपूर का कहना है कि अगर मरीज के अकाउंट में पैसा नहीं होगा तो उसका इलाज नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यहां नि:शुल्क इलाज नहीं होता है। रोजाना कई शिकायतें आती हैं कि मरीज को इलाज नहीं मिला। हम क्या करें?
यह भी पढ़ें: फिर अस्वस्थ हुए मुलायम सिंह यादव, SGPGI के इमरजेंसी-2 में किया गया परीक्षण
यह भी पढ़ें: लखनऊ के डॉक्टर भी हड़ताल पर, मरीज़ परेशान