गौतम का ‘गंभीर’ विचार – दान में दिया गया 1 रुपया भी बहुत मूल्यवान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों से एकजुट होने की अपील की है
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों से एकजुट होने की अपील की है। गंभीर ने कहा, ‘हम यह लड़ाई तभी जीत सकते हैं जब सभी लोग एक साथ मिलकर खड़े होंगे और सबसे अहम चीज है कि (सरकार के) निर्देशों का पालन किया जाए।’
उन्होंने कहा, ‘अगर हमें कहा जा रहा है कि घर पर रहिए तो इस निर्देश को पालन करना हम सभी के लिए बहुत ही अहम है। यह हमारे देश की बेहतरी के लिए जरूरी है। साथ ही हमें सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी है।’
अब तक गंभीर ने दिया है इतना दान-
गंभीर ने दिल्ली सरकार को एक बार 50 लाख रुपये और एक बार एक करोड़ रुपये दान दिया था। इसके अलावा वह अपनी दो साल की सैलरी भी पीएम राहत कोष में देने की घोषणा कर चुके हैं।
पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर ने कहा, ‘जब दान की बात करते हैं तो मेरे हिसाब से इसकी कोई सीमा नहीं होती है। अगर एक आदमी एक रुपया भी सही भावना के साथ देता है तो यह बहुत बड़ा योगदान होता है।’
लॉकडाउन ऐसे एन्जॉय कर रहे गंभीर-
Losing to my love is the greatest win! #StayHomeStaySafe #FamilyTime @natashagambhir2 pic.twitter.com/ieazbVeSut
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 11, 2020
यह पूछे जाने पर कि लॉकडाउन के बीच वह कैसे समय काट रहे हैं, गंभीर ने कहा, ‘मुझे इस लॉकडाउन में पौधों और बागीचे के लॉन की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘दिलचस्प बात यह है कि मैं पिछले तीन दिन से लॉन के घास में पानी दे रहा हूं लेकिन फिर भी अब तक जरा सी भी घास नहीं उगी है। जैसे (वीवीएस) लक्ष्मण मेरी बात नहीं सुनते वैसे ही घास भी मेरी बात नहीं सुन रही है।’
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग में उतरे गंभीर, दान की बड़ी रकम
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]