'फ्रीडम यादव' बनीं पहली बनारस केशरी चैंपियन

0

वाराणसी (Banaras)  के अस्सी घाट पर स्थित संकटमोचन मंदिर के महंत अमरनाथ मिश्र की स्मृति में तुलसीघाट पर आयोजित चल रहे तीन दिवसीय कुश्ती चैम्पियनशिप के समापन में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी पहली बार अपना दम-खम दिखाया। कुश्ती के फाइनल राउंड में पुरुषों से मुकेश कुमार तो महिलाओं से फ्रीडम यादव ने बनारस केशरी का पदक हासिल किया। जिला कुश्ती चैंपियनशिप में गुरुवार को पहली बार महिला बनारस केशरी के लिए के लिए पहलवान भिड़ीं। गाजीपुर के बड़हरा के प्यारेलाल यादव की बेटी व राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी फ्रीडम यादव ने पहली महिला बनारस केशरी होने का गौरव हासिल किया। फ्रीडम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लोहता की पूजा यादव को पटखनी दी। पुरुषों में बनारस केशरी मुकेश यादव मुन्ना तथा बनारस कुमार अजय यादव बने।
महिलाओं ने अपना झंडा ऊंचा किया
महिलाओं के 46 किलोग्राम भार वर्ग में रजवारी की अंशु यादव प्रथम रहीं। पलक यादव द्वितीय तथा प्रिया तृतीय रहीं। 57 किलोग्राम में राहुल प्रथम, अजीत, द्वितीय तथा मुलायम और राजीव तृतीय,  61 किलोग्राम में रामआशीष प्रथम, विवेक द्वितीय और इंदल तथा रामजन्म तृतीय रहे। 65 किलोग्राम में धनंजय यादव प्रथम, रणवीर यादव द्वितीय, राम और मोहित तृतीय, 70 किलोग्राम में अनिल कुमार प्रथम, प्रवीण द्वितीय, बृजेश त्रिपाठी और सत्यपाल तृतीय रहे। 74 किलोग्राम में विष्णु प्रथम, नरसिंह यादव द्वितीय, अरविंद कुमार और जीत नारायण तृतीय रहीं। 86 किलोग्राम में विकास प्रथम, मोहित द्वितीय, चंदन और शमशेर तृतीय, 97 किलोग्राम में धर्मेंद्र प्रथम, उपेन्द्र द्वितीय, रामाश्रय और मुलायम तृतीय, 125 किलोग्राम में इंद्रजीत प्रथम, स्वप्निल द्वितीय, बृजेश यादव तृतीय रहे। महिला बनारस केशरी में ज्योत्सना मिश्रा और भावना ने तृतीय स्थान पाया। महिला व पुरुष बनारस केशरी तथा बनारस कुमार विजेता पहलवानों को संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्रा, लालजी पहलवान, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव प्रेम कुमार मिश्रा, बलराम मिश्रा, मनोहर पहलवान ने सम्मानित किया।

Also Read:  सोशल मीडिया पर लीक हुई फिल्म ‘पद्मावती’

इस दौरान खिताब जीतने वाले को इनाम में एक मोटर बाइक दी गयी। मुकेश ने बताया की वो अपनी बाइक अपने चाचा को देगा क्योंकि उनके पास गाड़ी नहीं है और आज वो जो कुछ भी है अपने चाचा की वजह से है।

Also Read: निकाय चुनाव: विजयी प्रत्‍याशियों को मिलेगा ऑनलाइन सार्टिफिकेट

 
अखाड़े पर बनाये रखा दबदबा
महिला बनारस केशरी फ्रीडम यादव, पुरुष बनारस केशरी मुकेश यादव मुन्ना और बनारस कुमार अजय यादव तीनों स्वामीनाथ अखाड़े से जुड़े हैं। इसके अलावा अन्य भार वर्ग में भी इसी अखाड़े के पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए सफलता हासिल की। पहली महिला बनारस केशरी बनीं फ्रीडम यादव सिगरा स्टेडियम में कोच गोरखनाथ यादव से प्रशिक्षण लेती थीं। इस समय वह जेएसडब्ल्यू, बेंगलुरू में रसियन कोच राबर्ट्स से खेल की नई तकनीक सीख रही है। खिताब जीतने के बाद फ्रीडम ने कहा कि वह नेशनल के बाद इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता तथा ओलंपिक में मेडल लाना चाहती हैं। कहा कि अब तक की उनकी सफलता में पिता प्यारेलाल और सभी कोच का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

साभार: (www.हिन्दुस्तानLive.com)

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More