वाराणसी की पूजा का भारतीय टीम में चयन, आस्ट्रेलिया में खेलेंगी मैच

भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए वाराणसी के गंगापुर की निवासी पूजा यादव का चयन भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ है. मिडफील्डर पूजा जिले की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बन गई जिसका चयन भारतीय महिला हॉकी टीम में किया गया है. पूजा ने बताया कि आज वह अपने माता-पिता की तपस्या के कारण इस जगह पर पहुंची है. पिता महेंद्र यादव दूध बेचने का काम करते हैं. माता कलावती देवी ग्रहणी हैं. वह छह बहन व एक भाई में पांचवें नंबर पर है.

Hockey Player Puja Will Seen In Australia Represented In Indian Women  Hockey Team - Amar Ujala Hindi News Live - हॉकी:ऑस्ट्रेलिया में दिखेंगी  काशी की पूजा, पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम में जिले का प्रतिनिधित्व;  जानें खास

जिले की बनी पहली महिला

पूजा ओलंपियन ललित उपाध्याय की वीडियो देख प्रेरित होती हैं. गंगापुर से उसने अपनी हॉकी यात्रा शुरू की. वहां से साई के कोच द्वारा खेल निखारा गया. अभी लखनऊ साई हॉस्टल में हैं. पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर से बीए कर रही हैं. हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण खेलों का बहुत विकास हो रहा है. कहा कि पूजा के चयन के बाद बालिका खिलाडियों मे इस खेल की तरफ और आकर्षित होंगी. पहली बार वाराणसी की महिला हॉकी खिलाड़ी को नीली जर्सी पहनने का मौका मिला है.

ALSO READ : ICC Player ऑफ द मंथ बने श्रेयस अय्यर…

बंगलुरु में निखार रही खेल

इस समय पूजा यादव बंगलुरु प्रशिक्षण शिविर में अपना खेल निखार रही हैं. अपनी उपलब्धि का श्रेय माता पिता को देने वाली इस महिला हाकी खिलाडी ने गांव में खेल का ककहरा सीखा. बचपन से ही उनका रुझान हाकी की ओर रहा. आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाली पांच मैचों की सीरीज में खेलने के लिए 20 अप्रैल को टीम के साथ वहां के लिए रवाना होंगी.