सोशल मीडिया पर लीक हुई फिल्म ‘पद्मावती’

0

पद्मावती (Padmavati) का विवाद इतना बढ़ चुका है कि ये बस एक विवाद नहीं राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। करणी सेना और अन्य संगठनों के विरोध-प्रदर्शन के बाद अब ये कहना मुश्किल है फिल्म रिलीज होगी भी या नहीं होगी। भंसाली की यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्हाल यह इस तारीख को रिलीज नहीं हो रही है। करणी सेना ने सिनेमाघर जलानेजान से मारने की धमकी दी है। फिल्म को लेकर अब एक और बुरी खबर सुनने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिल्म पद्यावती ऑनलाइन लीक हो गई है।

Also Read:  IFFI समारोह में हुआ कुछ ऐसा, जिससे शर्मिंदा हुए बच्चन साहब!

 
यूट्यूब पर अपलोड कई फर्जी पद्मावती फिल्में  
पद्मावती को लेकर जहां देशभर में बवाल मचा हुआ है, वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, पद्मावती के नाम पर कई फर्जी वीडियो को फिल्म बताकर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे लोग असली समझ कर देख रहे हैं। इन विडियोज के सामने आने के बाद लोगों को लग रहा है कि पद्मावती सच में लीक हो गई है। जिस वजह से लोग काफी ज्यादा संख्या में इन विडियोज को देख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये पहला मामला नहीं है कि किसी फिल्म को लेकर उसके ऑनलाइन लीक होने की अफवाह उड़ी है। इससे पहले भी कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है।
 

Also Read:  डॉ अंबेडकर को दीक्षा देने वाले भिक्षु प्रज्ञानंद नहीं रहे

 
कई फिल्में रिलीज होने के पहले हुई लीक
यूट्यूब पर मौजूद फर्जी वीडियोज के सामने आने के बाद इस फिल्म को भी ऑनलाइन लीक करने की कोशिश की जा रही है। फिल्म की नकारात्मक पब्लिसिटी के जरिए फिल्म मेकर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद फिल्म मेकर्स को सावधान रहने की जरुरत है। इससे पहले भी मोहल्ला अस्सीग्रेट ग्रांड मस्ती, उड़ता पंजाब और गोलमाल जैसी फिल्में रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। पद्मावती को लेकर जिस तरह का बवाल मचा है इसके देखते ये संभावनाए भी हो रही हैं।
 

Also Read:  भ्रष्टाचार शिष्टाचार है, उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है! :नीतिश

 
भंसाली की हर फिल्म में होता हैं विवाद
विवाद की जड़ पद्मावती का एक राजपूत रानी होना और भंसाली का उनके साथ खिलजी का ड्रांस सिक्वेंस फिल्माना है। जानकारी के मुताबिक 16वीं शताब्दी में मलिक मुहम्मद जायसी द्वारा लिखे गए पद्मावत में पद्मावती का जिक्र है। राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों में और कई ऐतिहासिक पुस्तकों में रानी पद्मावती के जौहर की कहानियां पढ़ने को मिलती हैं। कहते हैं कि सुल्तान खिलजी से बचने के लिए रानी पद्मावती ने अन्य महिलाओं के साथ जौहर किया था। ये कोई पहला मौका नहीं है जब भंसाली की किसी फिल्म पर विवाद हुआ हो। इससे पहले भी जोधा अकबर को लेकर काफी बवाल हो चुका है।

साभार: (www.Newstrend.com)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More