भारत और बांग्लादेश टी-20 सीरीज का आगाज, यहां देखें पूरी डिटेल…

India in Bangladesh: BCCI ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि भारत की टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी और वहां टी- 20 और वनडे सीरीज खेलेगी. यह सभी मैच बांग्लादेश के मीरपुर और चटगांव के मैदान में खेले जाएंगे. इसके लिए बोर्ड ने शेड्यूल भी जारी किया है.

दौर में पहले तीन वनडे निर्धारित…

BCCI के द्वारा जारी शेड्यूल में कहा गया है कि दौरे में पहले तीन वन डे मैच खेले जाएंगे और बाद में तीन मैचों की टी- 20 सीरीज खेली जाएगी. वन डे सीरीज की शुरुआत मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम से होगी जहां सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा.

इतना ही नहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच टी- 20 सीरीज का आगाज 26 अगस्त से होगा. इस सीरीज के सभी मुकाबले चटगांव में खेले जाएंगे. सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी.

ALSO READ : ICC Player ऑफ द मंथ बने श्रेयस अय्यर…

भारत-बांग्लादेश का शेड्यूल …

पहला वनडे- 17 अगस्त (मीरपुर)
दूसरा वनडे- 20 अगस्त (मीरपुर)
तीसरा वनडे- 23 अगस्त (चटोग्राम)
पहला टी20- 26 अगस्त (चटोग्राम)
दूसरा टी20- 29 अगस्त (मीरपुर)
तीसरा टी20- 31 अगस्त (मीरपुर

ALSO READ: वाराणसी की पूजा का भारतीय टीम में चयन, आस्ट्रेलिया में खेलेंगी मैच

जून में भारत का इंग्लैंड दौरा…

इससे पहले भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होगा. वहीं, चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमश: 23 और 31 जुलाई से मैनचेस्टर और ओवल में खेला जाएगा.