विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान – एक दिन भारत के नियंत्रण में होगा PoK
विदेश मंत्रालय ने सरकार के 100 दिन के कामकाज को देश के सामने रखा। इसमें कहा गया कि पड़ोसी पहले की नीति के साथ-साथ भारत दुनिया के सभी देशों के साथ संपर्क बढ़ाने के अलावा वैश्विक हित के मुद्दों पर भी सजग है।
इसके साथ ही विदेश मंत्री ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम ना उठाने को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश अब उस दौर में आ गया है जहां पहले की तुलना में भारत को दुनिया कहीं ज्यादा गंभीरता से सुन रही है।
‘आतंकवाद पर बात नहीं कार्रवाई की ज़रूरत’-
पड़ोसी पाकिस्तान पर आतंकवाद के मसले पर बरसते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि उसके एक सामान्य पड़ोसी बनने और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने तक यही स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि पाक आतंकवाद पर बातें करता है जबकि जरुरत कड़ी कार्रवाई की है।
अनुच्छेद 370 के मसले पर विदेश मंत्री ने कहा कि इस बारे में ज्यादा चिंता न करें कि कश्मीर पर लोग क्या कहेंगे, इस मसले पर 1972 से ही भारत का रुख पूरी तरह स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर भारत के पक्ष से वैश्विक जगत को अवगत कराया गया है और वो सहमत है ।
‘पीओके भारत का अभिन्न अंग’-
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और उम्मीद है कि एक दिन इसपर हमारा अधिकार हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का जीना दुश्वार; हिंदू लड़की की हॉस्टल में गला घोंटकर हत्या
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, ‘भारत और पाकिस्तान के पीएम से जल्द मिलूंगा’