नए वर्ष के पहले दिन यूपी में 22 आईएएस व 28 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले
यूपी में नए वर्ष के पहले दिन 22 आईएएस व 28 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। बता दें कि इसके एक दिन पहले करीब 41 आईपीएस व आईएएस अफसरों के प्रमोशन पर प्रशासन ने मुहर लगाई थी।
यूपी में बड़े पैमाने पर तबादले
यूपी के 22 IAS अफसर बदले गए,गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर अलीगढ़,गौरव दयाल कमिश्नर चित्रकूट,मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया,पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव,आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन,बीना मीना से खनन विभाग हटा,बीना मीना को महिला कल्याण का चार्ज,स्टाम्प रजिस्ट्रेशन भी बीना के पास रहेगा,रौशन जैकब सचिव खनन बनीं
निदेशक खनन भी बनीं रहेंगी जैकब,अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे,लघु सिंचाई भी अनुराग श्रीवास्तव के पास रहेगा,अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज,दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम ,गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर ,शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त यूपी,सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन,प्रांजल यादव का तबादला निरस्त,राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे,अराधना शुक्ला से नोएडा का प्रभार हटा,अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटा।
यूपी में 28 आईएएस का प्रमोशन
11 आईएएस प्रमुख सचिव बने, डॉ. अशीष गोयल,भुवनेश कुमार प्रमुख सचिव बने, संतोष यादव,आमोद कुमार,संजय प्रसाद, आर रमेश कुमार, खत्रावथ रविंद्र नायक, मुकेश मेश्राम,मृत्युंजय कुमार नारायण, मो. मुस्तफा, अमृत अभिजात प्रमुख सचिव, 8 IAS को सचिव बनाने का आदेश जारी, रवि कुमार एन.जी सचिव बनाए गए, डॉ. रोशन जैकब, विजय विश्वास पन्त, डॉ राजशेखर, गौरव दयाल, वीरेंद सिंह, अनामिका सिंह, बलकार सिंह सचिव बने, 2007 बैच के 9 IAS को सेलेक्शन ग्रेड मिला, शीतल वर्मा,सुहास एल वाई को सेलेक्शन ग्रेड, नवीन कुमार जीएस,प्रभु नारायण सिंह, डॉ. आदर्श सिंह, आलोक तिवारी, चित्रा वी., डॉ मुथुकुमार स्वामी वी. को सेलेक्शन ग्रेड मिला, आज से ये सभी अधिकारी हो गये हैं प्रमोट, नियुक्ति विभाग से प्रमोशन आदेश जारी।
इस साल यूपी पुलिसकर्मियों को मिलेगी 5 दिन की रिवॉर्ड लीव, डीजीपी ने की घोषणा
रिवॉर्ड लीव की घोषणा मंगलवार को डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने मुख्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों से सीधे संवाद के दौरान की। साल के आखिरी दिन सुबह डीजीपी के साथ जिलों, पीएसी वाहिनियों और कई विभागों के अफसर करीब एक लाख पुलिस कर्मियों से सीधे मुखातिब थे।