Farmer Protest 2.0: सरकार से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलने पर देशभर के किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच कर रहे हैं. बता दें कि देशभर के किसान संगठन मंगलवार को दिल्ली पहुंचकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है.
नोएडा- गाजियाबाद में जाम की स्थिति-
किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर महाजाम लग गया है. गाड़ियां रेंग कर चल रही हैं. पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया है. गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और लोहे के कंटीले तार लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाने लिए राजधानी में धारा-144 भी लागू कर दी है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. आज यानी 13 फरवरी को दिल्ली के बॉर्डरों पर सख्त पहरेदारी और डायवर्जन देखने को मिल रहा है. साथ ही भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं हल्के वाहनों को रूट बदलकर जाने की सलाह दी गई है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक 13 फरवरी को NH- 44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल की तरफ जाने वाली कारें और सामान ले जाने वाली वाहनों को अलीपुर कट से शनि मंदिर जाना होगा.
Weather: मौसम ने बदला करवट, बारिश ने कराया फिर ठंड का अहसास
नोएडा में यातायात के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग
यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले व्हीकल सिरसा से परी चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक गाड़ियों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा.
कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले व्हीकल महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य तक जा सकेंगे.चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14A फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से होते हुए निकल सकते हैं.
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया अलर्ट
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने किसान प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाए गए हैं. कहा गया है कि दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी, जिस कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों पर यातायात दबाव बढ़ने के हालात में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा.