Weather: मौसम ने बदला करवट, बारिश ने कराया फिर ठंड का अहसास

प्रदेश में दो दिन बारिश हो सकती

0

Weather: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिल रही थी, लेकिन रात से ही बारिश ने है. एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास करा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला. जिसके चलते प्रदेश में दो दिन बारिश हो सकती है.

बारिश और ओले की संभावना-

प्रदेश के मौसम विभाग ने आज से फिर एक बार मौसम परिवर्तन की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार आज कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और पूर्वी यूपी में ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है. जबकि पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी के चलते एक बार फिर प्रदेश में ठंड का अहसास हो सकता है.

इन इलाकों में बारिश की संभावना-

विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है की प्रदेश के कई जिलों में आज गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि एक या दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है. पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर ओला वृष्टि हो सकती है. मंगलवार को भी कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है

इन जगहों पर बारिश का अलर्ट-

यूपी में आज वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज और मिर्ज़ापुर में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर ग़ाज़ीपुर में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है. महोबा, बाँदा, फ़तेहपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया में कुछ स्थानों और ललितपुर, झाँसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.

Horoscope 13 February 2024: इन राशियों को मिलेगा सूर्य शनि द्विग्रह योग का लाभ

यहाँ पर ओले गिरने की संभावना-

आज यूपी के कौशांबी, बाँदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर,जौनपुर और चंदौली में मेघ गर्जन और बिजली की चमक के साथ ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है. जबकि झांसी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, आज़मगढ़, मऊ,जालौन, महोबा, हमीरपुर, फ़तेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बलिया में आकाशीय चमक और मेघ गर्जन का अलर्ट की चेतावनी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More