नहीं रहे प्रख्यात कार्टूनिस्ट जगत शर्मा, मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट, काशी पत्रकार संघ के मानद सदस्य, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के उपाध्यक्ष जगत नारायण शर्मा का सोमवार सुबह में निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने संजय नगर कॉलोनी नाटी इमली स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
80 वर्षीय जगत नारायण शर्मा काशी पत्रकार संघ के दो बार मंत्री रहे (तब महामंत्री की जगह मंत्री पद था)। वे प्रख्यात कार्टूनिस्ट मनोरंजन कांजिलाल के शिष्य थे, साथ ही संवेदनशील चित्रकार भी थे। पराड़कर स्मृति भवन के निर्माण में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
कार्टूनिस्ट जगत नारायण शर्मा की अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। शव यात्रा के पराड़कर स्मृति भवन पहुंचने पर संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने उनके पार्थिव शरीर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
शव यात्रा में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, प्रदीप कुमार, कृष्णदेव नारायण राय, संजय अस्थाना, विकास पाठक, पूर्व महामंत्री राजेन्द्र रंगप्पा, मानद सदस्य शुभाकर दूबे, क्लब के मंत्री पंकज त्रिपाठी, सुधीर गणोरकर, देव कुमार केशरी, वशिष्ठ नारायण सिंह, रोहित चतुर्वेदी, एके लारी, कमलेश चतुर्वेदी, आर राजीवन, विनय कुमार सिंह, गुंजन श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश, सुरोजीत चैटर्जी, सुशील कुमार मिश्रा, राजेश सिंह, राममिलन लाल श्रीवास्तव, विश्वासचन्द्र श्रीवास्तव, अजय मुखर्जी, आर के अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा मंगलवार को-
वरिष्ठ पत्रकार व कार्टूनिस्ट जगत नारायण शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए काशी पत्रकार संघ में शोक सभा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 2 जुलाई 2019 दिन मंगलवार को दोपहर 4 बजे पराड़कर स्मृति भवन में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : न्यूज़ रूम बना कुश्ती का अखाड़ा, नेता ने पत्रकार को पीटा
यह भी पढ़ें: UP बार काउंसिल में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर बढ़ी रार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)