यूपी में लोकसभा संग विधानसभा की चार सीटों पर इन तारीखों को होगा चुनाव

0

UP Byelection 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का उपचुनाव भी होना है. प्रदेश की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनज्वादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है जबकि एक सीट के उम्मीदवार का एलान होना बाकी है. पार्टी ने ददरौला सीट से अवधेश कुमार वर्मा गैंसड़ी से राकेश यादव और दुद्धी से विजय सिंह गोंड को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

प्रदेश की चार सीटों पर होना है उपचुनाव-

बता दें कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2022 के बाद से अब 4 सीटें खाली है. वहीं चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के साथ उपचुनाव की तारीखों का भी एलान कर दिया था. ऐसे में प्रदेश में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा ने तीन उम्मेदर घोषित कर दिए है जबकि एक उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है. वहीं, लखनऊ की पूर्वी विधानसभा की सीट आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जे के निधन के बाद खाली हुई थी.

लखनऊ पूर्वी पर उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी

बता दें कि लखनऊ पूर्वी की विधानसभा सीट आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जी के निधन के बाद से खाली हो गई थी. वहीं तीन सीटों पर उम्मीदवारों के एलान के बाद अब लखनऊ पूर्वी पर उम्म्मीद्वार के एलान का होना बाकी है जबकि 2022 में आशुतोष टंडन के खिलाफ सपा ने पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को मैदान में उतारा था.

ऐसे खाली हुई थी यह सीटें…

बता दें कि दुद्धी विधानसभा सीट पर रामदुलार गोंड 2022 में चुनाव जीते थे. उन्हें दुष्कवर्म के मामले में कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई. जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई और यह सीट खाली हो गई. वहीं,ददरौली विधानसभा सीट पर मानवेंद्र सिंह जीते थे और उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई. गैसड़ी विधानसभा सीट पर सपा उम्मी.दवार शिव प्रताप यादव विधायक चुने गए थे, उनका निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

CBSE Board का बड़ा एक्शन, देश के 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द

इन तारीखों पर चुनाव-

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव मतदान के साथ यहां पर उपचुनाव होंगे. ददरौली विधानसभा में 13 मई को मतदान होगा तो गैसड़ी विधानसभा में 25 मई और दुद्धी विधानसभा सीट पर 1 जून को मतदान होगा और सभी के परिणाम 4 जून को आएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More