CBSE Board का बड़ा एक्शन, देश के 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द

क्यों लिया गया यह फैसला, देखें रद्द स्कूलों की लिस्ट

0

 CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के 20 सीबीएसई बोर्ड स्कूलों की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया है. इस फैसले में दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान और केरल के कई सारे स्कूलों के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई ने यह फैसला एक जांच के बाद लिया है. बताते है कि, इस जांच में सामने आया था कि ये स्कूल गाइडलाइंस का पालन नहीं करते हैं और स्कूल में कई सारी अनौपचारिक एक्टिविटी करवाते हैं. इसके बाद इन स्कूलों पर कड़ा एक्शन लेते हुए, सीबीएई ने इन सभी स्कूलों की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके अलावा तीन स्कूल ऐसे भी है जिन्हें डिग्रेड में डाल दिया गया है.

इसकी जानकारी सीबीएसई बोर्ड ने प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है. सीबीएसई की तरफ से जारी की गयी प्रेस रिलीज में उन सभी स्कूलों की सूची को शामिल किया गया है, जिनकी मान्यता रद्द की गयी है और जिन्हें डिग्रेड में शामिल किया गया है. दरअसल, सीबीएसई अपने द्वारा दी गयी मान्यता वाले स्कूलों के लिए आवश्यक दिशा – निर्देश जारी करता है. इन नियमों का पालन सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों को करना होता है. ऐसे में सीबीएसई बार-बार नियमों का पालन कराता है. ऐसे में, सीबीएसई द्वारा बताए गए नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

स्कूलों की क्यों रद्द हुई मान्यता ?

सीबीएसई बोर्ड की टीम ने पिछले दिनों औचक निरीक्षण किया था. देश भर में कई संबद्धता वाले स्कूलों ने इस दौरान परीक्षा उपनियमों में निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे. प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि, इन स्कूलों में डमी विद्यार्थी पढ़ रहे थे. इसके अलावा, अनुचित विद्यार्थियों का कोई रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं है. सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि ”देशभर के सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूलों में प्रावधानों और मानदंडों की जांच के लिए औचक निरीक्षण किए गए. निरीक्षण में पाया गया कि कुछ स्कूलों में सही तरीके से रिकॉर्ड मेनटेन नहीं किए थे. कुछ में डमी स्टूडेंट्स थे तो वहीं कुछ ने गलत तरीके से एडमिशन दिए थे. जिसके बाद इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई.”

Also Read: Holika Dahan 2024: छोटी होली से पहले जाने होलिका दहन का शुभ मुर्हूत और पूजन विधि

किस राज्य में कितने स्कूल की हुई मान्यता रद्द ?

देश भर में कई राज्यों में स्कूलों की मान्यता सीबीएसई बोर्ड ने रद्द कर दी है. इन स्कूलों में से पांच दिल्ली में हैं, तीन उत्तर प्रदेश में, दो-दो केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में, एक-एक जम्मू-कश्मीर, देहरादून, असम और मध्य प्रदेश में हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More