यूपी में पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

0

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तैनात आठ पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। बता दें कि लखनऊ सात निरीक्षक और एक उप निरीक्षकों के नाम इन तबादलों (transferred) में शामिल हैं। उम्मीद है कि इस फेरबदल से राजधानी की कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव आयेगा।

tweet

तबादलों के जारी हुए निर्देश

इस संबंध में एसएसपी दीपक कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है। इन तबादलों की जानकारी देते हुए कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ये तबादले कानून को अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए किये गये हैं।

Also Read :  दलित के घर पानी सप्लाई से किया इंकार, एफआईआर दर्ज

इसलिए किया गया ट्रांसफर

कानून व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है और उम्मीद की जा रही है कि इस तबादले से जिले की अपराधिक घटनाओं को रोका जा सकेगा और अपराधियों पर भी कानून का शिकंजा कसा जा सकेगा।

इस मामले के बाद हुआ तबादला

आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में किन्नर चंचल हत्याकांड में पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर दो भाइयों को पुलिस ने इतना पीटा कि एक ने दम ही तोड़ दिया। वहीं, दूसरे भाई के शरीर पर भी गहरे जख्म पाए गए थे। इनमें से एक की हत्या के बाद ही ये तबादले किये गए हैं।कमरु की मौत मामले में दर्ज एसओ और एसआई अबु तला ज़ैदी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ पीजीआई थाने में 302 का मुकदमा दर्ज हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More