Anand Mahindra: पिता की मौत के बाद बच्चे का संघर्ष देख पिघला आनंद महिंद्रा का दिल…

0

Anand Mahindra: यूं तो सोशल मीडिया के वायरल वीडियो को कोई खास अहमियत नहीं देता है, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ज्यादातर वीडियो फेक भी होते हैं. बावजूद इसके कभी कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हो जाता है कि, सोशल मीडिया का धन्यवाद करने का दिल करने लगता है. फिर एहसास होता है कि, वाकई बहुत काम की चीज है सोशल मीडिया. कुछ ऐसा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 10 साल का बच्चा अपने पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने के चलते रेहड़ी लगाने पर मजबूर है और पढाई के साथ अपनी बड़ी बहन को भी पालने का काम कर रहा है. इस बच्चे की मजबूरी और जज्बा देखकर हर कोई हैरान है.

आनंद महिंद्रा ने वीडियो साझा कर लिखी ये बात

लेकिन यह वीडियो सिर्फ तारीख और होनहारी तक ही नहीं रहा बल्कि यह वीडियो वायरल होते होते मशहूर बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा तक जा पहुंचा. ऐसे में इस बच्चे को देख आनंद महिंद्रा का दिल पिघल गया और उन्होने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट से साझा करते हुए बच्चे की मदद के लिए अपना हाथ बढाया है. उन्होने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि, ”’साहस’, का नाम जसप्रीत है. इस कठिन हालात में उसकी शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए. मेरा मानना है कि वह दिल्ली के तिलक नगर में है. अगर किसी के पास उसका संपर्क नंबर है, तो कृपया इसे शेयर करें. महिंद्रा फाउंडेशन टीम यह पता लगाएगी कि हम उसकी शिक्षा में कैसे सहयोग कर सकते हैं. शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को पांच लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, इस पोस्ट पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आईं.”

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा, वह हार नहीं मान रहा है. इस बच्चे ने जिम्मेदारी लेने और अपने लिए खड़े होने का फैसला किया है. उसका साहस प्रेरणादायक है, जो उसे विषम समय में खड़े होने के लिए प्रेरित कर रहा है. एक अन्य यूजर ने कहा, “उसका साहस और ‘कभी हार न मानने वाला’ रवैया प्रेरणादायक है! उसे समाज से सहयोग मिलेगा. एक अन्य यूजर ने उल्लेख किया, जसप्रीत निडर है! शिक्षा महत्वपूर्ण है. यह बहुत अच्छा है कि महिंद्रा फाउंडेशन उसकी शिक्षा में सहयोग के लिए आगे आ रहा है.”

फूड ब्ला गर ने जारी किया था वीडियो

आपको बता दें कि, एक फूड व्लॉडर ने जसप्रीत का वीडियो बनाया है. इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. लाखों लोगों ने अब इसी तरह का वीडियो देखा है. जब फूड व्लॉगर उस लड़के से पूछता है कि उसे खेलने कूदने की उम्र क्या होती है? वर्तमान समय में पूरे परिवार को जिम्मेदारी उठाने का साहस कहां से आता है? उसने फिर कहा, “मैं गुरु गोविंद सिंह का पुत्र…जब तक शक्ति रहेगी तब तक लड़ेंगे.”

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More