Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी से महज 100 मीटर दूर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से चेन और नगदी लूटी, विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी. सोमवार की मध्यी रात्रि वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरे भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई. आसपास के इलाकों में लुटेरों की तलाश की लेकिन दोनों फरार हो चुके थे. गोली लगने से जख्मीं युवक का इलाज जारी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, हालांकि काई खास सुराग हाथ नहीं लगा है.
साथी संग लौटते समय हुई वरदात
रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन गांव संतोष पाल व्यवसायी हैं. वह अपने साथी पेशे से ड्राइवर राजेश मिश्रा के साथ सोमवार की रात बैरवन प्रधान के आवास पर गए थे. वहां से एक ही बाइक पर दोनों घर लौट रहे थे. व्यवसायी संतोष पाल बाइक चला रहे थे और राजेश पीछे बैठकर बातचीत करते हुए घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मोहनसराय से बैरवन मार्ग पर में सफेद अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और तमंचा दिखाकर दोनों को बाइक से उतारा. इसके पहले दोनों कुछ समझ पाते बदमाशों ने नकदी समेत चेन देने की बात कही. इसी बीच एक बदमाश संतोष की गले से चेन खींचने लगा तो राजेश मिश्रा ने इसका विरोध कर दिया. राजेश के अनुसार विरोध करते ही दूसरे ने तमंचा उसकी ओर तानकर गोली चला दी. असलहे से निकली गोली राजेश की गर्दन के पास बाएं तरफ लगी.
Also Read: Temple Dresscode: जानें यूपी का कौन सा है वो मंदिर जहां लागू हुआ ड्रेसकोड ?
गोली लगते ही वह छटपटाकर गिर गया और संतोष पाल ने चेन समेत नगदी बदमाशों को दे दी. लूट की वारदात के बाद दोनों बाइक सवार बदमाश राजातालाब की ओर भाग निकले. राजेश फोन कर परिजनों को सूचना देते हुए मोहनसराय चौकी पर गए. पुलिस घायल राजेश को भदवर स्थित एक निजी अस्पताल ले गई, जहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. रोहिनया थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि गोली उनके गले के समीप बाएं कंधे पर लगी है. पीड़ित द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.