ताज नगरी आगरा में फिर करोड़ों का कैश बरामद, जूता कारोबारी के यहां छापेमारी

आयकर विभाग की छापेमारी में 40 करोड़ की नकदी बरामद

0

उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में रविवार को एक बार फिर करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. आगरा के जूता कारोबारी रामनाथ डंग के ठिकानों पर एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विभाग को 40 करोड़ की नकदी बरामद हुई है. बता दें कि छापेमारी आगरा में एमजी रोड के बीके शूज, हरमिलाप ट्रेडर्स और धकरान के मंशु फुटवियर में एकसाथ शुरू हुई थी. आयकर विभाग की टीम में आगरा, लखनऊ और कानपुर के कर्मचारी, अधिकारी शामिल थे.

टैक्स चोरी की जानकारी…

बताया जा रहा है कि सुबह बीके शूज के एमजी रोड स्थित दुकान और सूर्य नगर स्थित घर की तलाश ली गई. यह भी कहा जा रहा है कि यह एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं. इनके पास से जमीन, सोने में निवेश की जानकारी मिली है. इनके लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. साथ ही घर और दफ्तर में मौजूद कागजात को भी जब्त किया गया है.

IT ने कानपुर सहित कई ठिकानों पर की थी छापेमारी…

बता दें कि इससे पहले भी इनकम टैक्स ने कानपुर समेत करीब 20 स्थानों पर छापेमारी की थी और इससे पहले IT ने बंसीधर तंबाकू के यहां छापेमारी की थी. कहा जा रहा है कि इस कंपनी ने कानपुर के अलावा मुंबई, दिल्ली, गुजरात में भी कारोबार फैला रखा था. इसी को लेकर सूचना के बाद करीब 20 जगहों पर रेड हुई थी.

सूत्रों ने बताया की तंबाकू कंपनी ने कागजों में 20 -25 करोड़ का टर्न ओवर दिखाया था, लेकिन असलियत में इसका टर्न ओवर करीब 100 से 125 करोड़ रुपये है.

IPL 2024: रोमांचक होता जा रहा है मुकाबला, RCB ने बना ली प्लेऑफ में जगह

नोटों को गिनने के लिए आई मशीनें…

कहा जा रहा है कि जूता कारोबारी के यहां इतना कैश मिला है कि रुपये गिनने के लिए मशीने मांगनी पड़ीं. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीके शूज, हरमिलाप शूज कम्पनी और मंशु फुटवियर के ठिकानों से इनकम टैक्स की टीम को भूमि में निवेश, सोने की खरीद से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More