Jharkhand: कैश कांड के आरोपी पीएस और नौकर को ईडी ने किया गिरफ्तार

0

Jharkhand: इन दिनों ईडी कालाधन जमा करने वाले नेताओं पर जमकर नकेल कस रही है. विपक्ष के कई नेताओं को शिकंजे में ले चुकी है. इसी कड़ी में कल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर बड़े स्तर पर छापेमारी की थी, जिसमें प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घऱ पर छापेमारी के दौरान बरामद हुए कैश ने अधिकारियों को हैरान कर दिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान तकरीबन 20 से 30 करोड़ कैश बरामद किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में ईडी ने मंत्री के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही आरोपियों से रात भर पूछताछ की गई, इसके बाद पीएएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, 6 मई को ईडी ने आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के घर पर छापेमारी करके करोड़ों रुपये बरामद किए. ईडी को रिपोर्टों के अनुसार उनके घर से लगभग 35 करोड़ रुपये मिले, इस मामले में छह स्थानों पर छापेमारी की गई. रिपोर्टों के अनुसार, ईडी मंत्री आलमगीर आलम को इस मामले में जल्द ही समन दिया जाएगा. मंत्री से जुड़े स्थानों से 32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई थी, जबकि अन्य स्थानों पर किया गया था. तलाशी में अधिकतम तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई.

क्या है मामला ?

ये रेड झारखंड ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गयी थी, पिछले साल फरवरी में विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के राम को मामले में गिरफ्तार किया गया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ED ने बताया कि वीरेंद्र ने ठेकेदारों से कमीशन के नाम पर टेंडर आवंटित करने के बदले पैसे लिए थे.

एजेंसी ने दावा किया कि, राम और उसके परिवार के सदस्यों ने उन पैसों का इस्तेमाल करके अपनी सुविधायुक्त जीवनशैली बनाई, साल 2019 में वीरेंद्र के एक जूनियर से भारी रकम बरामद हुई थी. ED को PMLA के तहत मामला भेजा गया था. आलमगीर आलम नाम भी छापेमारी के बाद से चर्चा में है. बताते चलें कि आलमगीर आलम चंपई सोरेन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं. 1954 में जन्मे आलमगीर झारखंड की राजनीति में कांग्रेस का एक प्रसिद्ध नेता हैं, वह पाकुड़ विधानसभा में चार बार विधायक रहे हैं.

Also Read:  Election Phase 3 Voting: पीएम मोदी ने वोट डाला वोट, देशवासियों से की अधिक से अधिक मतदान की अपील

कौन है आलमगीर ?

आलमगीर आलम पाकुड़ राज्य सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं और चार बार विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. आलमगीर आलम ने 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष पद भी संभाला था. आलमगीर ने विरासत में राजनीति प्राप्त की और सरपंच का चुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया, वह 2000 में पहली बार विधायक बनने के बाद से अभी तक चार बार विधायक बन चुके हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More