Varanasi Crime: पूर्वांचल के इन जिलों में तड़तड़ाई गोलियां, दो को उतारा मौत के घाट

0

Varanasi Crime:  चुनावी मौसम में पूर्वांचल के दो जिलों में गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस दोनों मामलों में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों के मुताबिक मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. दोनों वारदात जौनपुर और आजमगढ की बताई गई.

जमीन संबंधी विवाद में हुई वारदात

जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव मंगलवार की सुबह लगभग 8.30 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. हमलावरों ने कयार गांव निवासी एजाज अहमद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जबकि इस गोलीकांड की घटना में एजाज के पुत्र और पुत्री घायल हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित अरमान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार एजाज अहमद के घर पर राजगीर मिस्त्री द्वारा मकान की छत ढालने के लिए सेंटरिंग का काम किया जा रहा था. एजाज का अपने पड़ोसी अरमान से जमीनी विवाद चल रहा है. इस बीच मकान का बारजा निकालने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. एजाज के पुत्र अब्दुल रहीम ने रोक टोक की तो उसके साथ मारपीट और अपने मकान की छत से पथराव किया. पथराव में हमलावर दबंग के पिता याक़ूब भी जख्मी हो गए थे.

इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सुबह जब एजाज अपने घर से बाहर निकला तो याक़ूब का पौत्र अरमान असलहा लेकर एजाज पर हमलावर हो गया. पहले डन्डे से वार किया फिर गोली मारकर एजाज की हत्या कर दी. गोलीकांड की खबर वायरल होते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच गये थे. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड के आरोपित अरमान सहित उसकी पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई की जा रही है.

आजमगढ़ में सो रहे बुजुर्ग को गोलियों से भूना

आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली के खुटौली लोधी पुरवा में परिवार में ही जमीनी विवाद को लेकर 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दिए जाने से सनसनी फैल गयी. मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुँच गयी और जांच पड़ताल में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार की रात 65 वर्षीय वृद्ध राजेंद्र यादव पुत्र दलसिंगार यादव की सोए हुए अवस्था मे किसी असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

Also Read: Varanasi: बदमाशों ने लूट के बाद बाइक सवार युवक को मारी गोली

सुबह चारपाई पर ही मृतक राजेन्द्र का रक्तरंजित शव मिला. लोगों का कहना है कि गोली मारकर हत्या की गयी है जबकि पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से हत्या हुई. फूलपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. जमीनी विवाद को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. बुजुर्ग को कोई संतान नहीं है. वह अपने भतीजे अखिलेश के साथ रहते थे. मृतक के भतीजे अखिलेश यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ग्राम खुटौली लोधीपुरवा थाना फूलपुर द्वारा बताया गया कि रात्रि में हमारे चाचा राजेंद्र यादव पुत्र दलसिंगार यादव उम्र करीब 65 वर्ष को भतीजे कमलेश यादव, योगेश यादव पुत्रगण सुरेंद्र यादव तथा सुरेंद्र यादव उम्र 68 वर्ष पुत्र दलसिंगार यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. राजेन्द्र यादव के सिर में गोली लगी है.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More