कोविड-19 लाया ई-लर्निंग का नया क्रांतिकारी दौर
महामारी से जूझने का नया तरीका और साधन
नई दिल्ली : E-Lead का नया दौर कोविड—19 के दौरान एक क्रांति जैसी है। ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) ने गुरुवार को कहा कि उसे ऑनलाइन शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित क्यूएस आईगेज से ‘ई-लर्निग एक्सीलेंस फॉर एकेडेमिक डिजिटाइजेशन’ (E-Lead) सर्टिफिकेशन (प्रमाणन) प्राप्त हुआ है।
महामारी से जूझने का तरीका
E-Lead प्रमाणन ऐसे समय में मिला है, जब कोविड-19 ने शिक्षा क्षेत्र को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है और संस्थानों को महामारी से जूझने के तरीकों और साधनों को अपनाने के लिए मजबूर किया है।
जेजीयू को सम्मान
क्यूएस आईगेज एक विस्तृत ऑडिट के बाद ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रमों E-Lead की पेशकश करने के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त और उच्च शिक्षा संस्थान के रूप में प्रमाणित जेजीयू को यह सम्मान प्रदान किया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ गुरुवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम में सफलतापूर्वक ऑडिट पूरा करने वाले संस्थानों के लिए E-Lead प्रमाणपत्र का अनावरण करेंगे।
E-Lead सर्टिफिकेशन महत्वपूर्ण
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (जेजीयू) के महासचिव प्रोफेसर पंकज मित्तल के भी इस अवसर पर उपस्थित रहने की उम्मीद है।
ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सी. राजकुमार ने कहा, “मुझे खुशी है कि ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) ने क्यूएस आईगेज से E-Lead सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है।
ऑनलाइन शिक्षा क्रांतिकारी
यह एक महत्वपूर्ण सम्मान है जो ऐसे समय में आया है, जब ऑनलाइन शिक्षा केवल विश्वविद्यालयों के लिए विचार करने का विकल्प नहीं है, बल्कि छात्रों के लक्ष्यों और आकांक्षाओं के साथ न्याय करने के लिए अपरिहार्य आवश्यकता है।”
क्यूएस आईगेज ने पिछले छह महीनों में E-Lead प्रोग्राम को वर्तमान प्रगति की पृष्ठभूमि में शुरू किया।
यह भी पढ़ें: पत्रकारिता की ‘जिंदगी लाइव’ ऋचा अनिरुद्ध
यह भी पढ़ें: रिपोर्टिंग-एंकरिंग के साथ-साथ खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं साक्षी जोशी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]