पत्रकारिता की ‘जिंदगी लाइव’ ऋचा अनिरुद्ध

0

ऋचा अनिरुद्ध किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ऋचा ने हिंदी टेलीविजन पत्रकारिता में संवेदना, सरोकार, सामाजिकता और प्रगतिशीलता के दायरे को बचाए रखा, जिंदा रखा। इनका नाम सुनते ही ‘जिंदगी लाइव’ शो का सीन सामने आ जाता हैं।

ऐसा शो जिसे होस्ट करने वाले से लेकर इसके गेस्ट और इसके दर्शक तक सब दर्द-दुख को साझा करते हुए इतने भावुक हो जाते हैं कि कब आंखों के कोरों में पानी उग जाए, पता ही नहीं चलता।

MP में हुआ जन्म-

ऋचा अनिरुद्ध का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा मेडिकल कॉलेज में 31 मई 1975 को हुआ था। पिता हरीश बादल डॉक्टर हैं और मेरी मां रेखा गृहिणी हैं। 1976 से 1978 तक उनका परिवार यूपी के रादाबाद जिले के धनौरा में रहा।

उनकी प्रारंभिक शिक्षा यहीं से शुरू हुई। इसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर झांसी में हुआ। यहां उन्होंने सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट झांसी से 10वीं तक की पढ़ाई की। 11वीं और 12वीं उन्होंने क्राइस्ट द किंग कॉलेज झांसी से पूरा किया।

ऋचा अनिरुद्ध ने अपनी स्नातक की पढ़ाई बिपिन बिहारी डिग्री कॉलेज झांसी से की। इसके साथ ही, उन्होंने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में 3 साल का मास्टर्स डिप्लोमा प्राप्त किया। इसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गईं। यहां उन्होंने डीडी-नेशनल के साथ फ्रीलांस किया। साथ ही ‘अंकुर’ प्रोग्राम में एंकरिंग भी की।

इस तरह शुरू हुआ पत्रकारिता का सफर-

1997 में ऋचा ने अनिरुद्ध थत्ते से शादी की। वह अजमेर शिफ्ट हो गईं। 1998 में उन्होंने ट्रेनी जर्नलिस्ट के रुप में राजस्थान के दैनिक ‘दैनिक नवज्योति’ ज्वाइन किया। 2001 में वह दिल्ली वापस लौटीं और पंडित रवि शंकर के कार्यालय प्रशासक के रूप में काम किया।

साथ ही उन्होंने डीडी स्पोर्ट्स, ईटीवी उर्दू में एंकरिंग भी की। इस दौरान वह आकाशवाणी एफएम में रेडियो जॉकी के रूप में सिलेक्ट हुईं। रिपोर्टर के तौर पर उन्होंने ज़ी न्यूज़ ज्वाइन किया और न्यूज़ एंकरिंग शुरू की। 2005 में उन्होंने चैनल 7 में विशेष संवाददाता और न्यूज एंकर के रूप में ज्वाइन किया। 2007 में जिंदगी लाइव शुरू हुई।

2017 में उन्होंने ईटीवी पर ‘जिंदगी लाइव रिटर्न’ से वापसी की। इसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल ‘जिंदगी विथ रिचा’ शुरू किया। ऋचा सोशल वर्क भी करती हैं। वह बाल शिक्षा, बालिका शिक्षा और पर्यावरण की देखभाल जैसे मुद्दों को उठाती हैं। उनकी एक बेटी भी है।

यह भी पढ़ें: चित्रा त्रिपाठी : दिल में था आर्मी का ख्वाब लेकिन बन गईं पत्रकार

यह भी पढ़ें: बेखौफ पत्रकारिता के लिए मशहूर हैं श्वेता सिंह

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More