दिवाली 2022: दो दिन का होगा धनतेरस! 27 साल बाद इस दिन होगी गोवर्धन पूजा
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है और इस वर्ष दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दिवाली से पहले धनतेरस और दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है. हिंदू धर्म में गोवर्धन पूजा का विशेष महत्त्व है, आमतौर पर गोवर्धन पूजा दिवाली के दूसरे दिन होती है. लेकिन, इस वर्ष दिवाली के तीसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाएगी, क्योंकि दिवाली के दूसरे दिन यानि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है.
सूर्य ग्रहण की वजह से ही गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर की बजाय 26 अक्टूबर को की जाएगी. करीब 27 साल बाद ऐसी घटना होने जा रही है. इस वर्ष धनतेरस 22 अक्टूबर दिन शनिवार की शाम 06:02 बजे से शुरू होकर 23 अक्टूबर रविवार की शाम 06:03 बजे तक मान्य होगा. वहीं, गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
बता दें 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है. जो भारतीय समयानुसार दोपहर 02:28 बजे से शाम 06:32 बजे तक रहेगा. सूर्य ग्रहण लगभग 4 घंटे का है और यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. सूर्य ग्रहण के समय सूतक काल लग जाता है और इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ नहीं किया जाता है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष का यह आखिरी सूर्य ग्रहण है.
Also Read: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें दिवाली से पहले क्यों हुई रिकॉर्ड गिरावट