हेमा मालिनी बर्थडे: फिल्मी करियर से सियासी सफर तक, जानें ‘ड्रीम गर्ल’ के बारे में

0

बॉलीवुड जगत की ‘ड्रीम गर्ल’ और खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज अपना 74वां बर्थडे मना रही हैं. करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हेमा मालिनी कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं. हालांकि, उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से बहुत लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई यादगार और हिट फिल्में दी है. इन फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन रोल अदा किए है. जोकि आज भी जिंदा है. इन दिनों हेमा मालिनी राजनीति में काफी एक्टिव हैं. जानें हेमा मालिनी के असली नाम, शिक्षा और राजनीतिक सफर के बारे में…

Hema Malini Birthday
Hema Malini Birthday

हेमा मालिनी का जन्म और शिक्षा…

तमिलनाडु के अम्मानकुडी में वीएस आर चक्रवर्ती और जयालक्ष्मी के घर में 16 अक्टूबर, 1948 को हेमा मालिनी का जन्म हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के आंध्र महिला सभा से की थी. इसके बाद वो पढ़ाई के लिए दिल्ली आई और यहां तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एडमिशन लिया. दरअसल, हेमा की मां का सपना था कि वो क्लासिकल डांसर और एक फेमस एक्ट्रेस बनें इसलिए उनकी मां ने दिल्ली के डांस स्कूल में एडमिशन भी कराया. 10वीं तक पढ़ाई के बाद से उनका ज्यादातर समय डांसिंग में ही गुजरा. इसी वजह से वो 12वीं तक की भी पढ़ाई नहीं कर पाईं. फिल्मों में हाथ आजमाना चाहा तो रिजेक्ट कर दी गईं. इसकी पहली वजह उनका दुबलापन थी और दूसरी वजह फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को नाम पसंद नहीं आया. रिजेक्शन का असर हेमा से ज्यादा मां पर हुआ. मां की खुशी के लिए उन्होंने खुद को फिल्मों के लिए तैयार किया.

Hema Malini Birthday
Hema Malini Birthday

हेमा के पिता वीएस आर चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के निर्माता थे. इसके चलते वर्ष 1961 में काफी कम उम्र में हेमा मालिनी को एक फिल्म में डांसर का रोल निभाने का मौका मिला. इस रोल को करने के बाद उन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर देख लिया. फिर वर्ष 1968 में उन्हें राज कपूर के साथ सपनों का सौदागर में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद हेमा मालिनी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हेमा ने अभी तक के अपने करियर में ड्रीम गर्ल, शोले, सत्ते पे सत्ता, रजिया सुल्तान और बागबां जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

‘ड्रीम गर्ल’ की कहानी…

Hema Malini Birthday
Hema Malini Birthday

हेमा मालिनी को लोग ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से भी जानते हैं. ये टाइटल उन्‍हें 14 जनवरी, 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से मिला था. इसी फिल्म से बॉलीवुड में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. वहीं, वृंदावन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खुद हेमा ने बताया कि लोग उन्‍हें ‘ड्रीम गर्ल’ क्‍यों कहते हैं. कार्यक्रम में मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा था ‘ब्रज के सुंदरीकरण का मेरा बड़ा सपना है. मैं बड़े सपने देखती हूं, इसीलिए मुझे ‘ड्रीम गर्ल’ भी कहते हैं. फिर क्या था हेमा मालिनी की ये बात सुनकर वहां मौजूद जनता ने जमकर तालियां बजाईं. तब लोगों ने उनके मुंह से ये बात पहली बार सुनी थी.’

हेमा मालिनी का सियासी सफर…

Hema Malini Birthday
Hema Malini Birthday

हेमा मालिनी राजनीति में काफी एक्टिव रहती हैं. हेमा मालिनी ने वर्ष 2004 में बीजेपी का दामन थामा और राजनीति की दुनिया में एंट्री ली. हेमा मालिनी वर्ष 2004-2009 तक बीजेपी की राज्यसभा सांसद रहीं, जिसके बाद वर्ष 2010 में उन्हें महासचिव बना दिया गया. वर्ष 2014 में बीजेपी की प्रचंड लहर में वह यूपी की मथुरा संसदीय सीट से सांसद चुनी गईं. वर्ष 2019 में भी उन्होंने ये जीत बरकरार रखी. वर्तमान समय में हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं. राजनीति में आने को लेकर हेमा मालिनी कहती हैं कि बॉलीवुड स्टार के रूप में उन्हें बहुत प्यार मिला है. अब वो लोगों की सेवा के लिए राजनीति में हैं.

Also Read: मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं कंगना रनौत! हेमा मालिनी ने क्यों लिया राखी सावंत का नाम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More