सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें दिवाली से पहले क्यों हुई रिकॉर्ड गिरावट

0

अगर आप चा रहे है इस दिवाली से पहले गोल्ड खरीदना तो आप के लिए है खुशखबरी क्यूंकि इस बार दिवाली पर आप सस्ता गोल्ड खरीद सकते है क्यूंकि सर्राफा मार्केट में पिछले एक सप्ताह में सोना 51120 रुपये से गिरकर 50438 रुपये पर आ गया। यानी सोने के दाम में पांच दिन में 682 रुपये की गिरावट आई है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत (silver price today) सप्ताहभर में लगभग 3000 रुपये टूट गई है। इस दौरान चांदी 58949 रुपये से टूटकर 56042 रुपये प्रति किलो तक आ गई। यानी इस सप्ताह चांदी 2907 रुपये तक सस्ती हुई है।

आखिर क्यों गिर रहा सोना का भाव: डॉलर के बढ़ते सूचकांक और आगामी एफओएमसी बैठक में यूएस फेड दर में बढ़ोतरी की अटकलों के कारण, पूरे सप्ताह सोने की कीमत दबाव में रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की दरें शुक्रवार को ₹50,280 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुईं। इंट्रा डे ट्रेड में कल सोने का भाव करीबन ₹600 प्रति 10 ग्राम टूट गया था। जबकि वीकली आधार पर, एमसीएक्स सोने की कीमत में ₹1,719 प्रति 10 ग्राम या 3.30 रुपये का नुकसान दर्ज किया गया। हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,643 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई।

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी के भाव में 692 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है. वहीं इस गिरावट के बाद चांदी का भाव 57,477 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो कल चांदी का भाव 58,169 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

दीवाली तक हो सकती हैं सोने की कीमतों में और भी गिरावट: दीवाली तक सोने की कीमतों के बारे में क्या कहा, विशेषज्ञो के अनुसार माना जा रहा है कि दीवाली तक पिली धातु का बाजार में कीमत और भी सस्ती हो सकती है (MXC) पर सोनर की एमसीएक्स पर 50,200 के स्तर को तोड़ने पर सोने की कीमत 49,300 रुपये तक जा सकती है, जबकि हाजिर बाजार में, 1640 डॉलर के नीचे अगला समर्थन 1600 डॉलर पर रखा गया है।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More