यह बात कहकर इवेंट में फूट-फूटकर रोईं दीया मिर्जा, वीडियो वायरल

0

एक्ट्रेस ​दीया मिर्जा पिछले काफी समय से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन वो सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में दीया मिर्जा जयपुर लिटरेचर ​फेस्टिवल का हिस्सा बनीं। इस दौरान दीया ने जलवायु आपातकाल पर बातें कीं। यह बात कहते हुए दीया मिर्जा भावुक हो गईं और स्टेज पर ही रोने लगीं।

दीया मिर्जा के इस वीडियो को एएनआई के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में दीया जलवायु के बिगड़ते हालातों को लेकर रोते हुए कह रही हैं, ‘किसी के दुख-दर्द को समझने से पीछे ना हटें। अपने आंसुओं को बहने से ना रोकें। उसे महसूस करें, उसे सभी हदों तक महसूस करें, यह अच्छा है, यह हमारी ताकत है। यह हम हैं और यह परफॉर्मेंस नहीं है।’

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल-

दीया को रोता देख एक शख्स उन्हें टिशू पेपर लाकर देता है। इस पर एक्ट्रेस कहती है, ‘धन्यवाद, मुझे पेपर की जरूरत नहीं है।’ दीया मिर्जा की बातें सुनकर वहां मौजूद हर कोई उनके लिए जोरदार तालियां बजाना शुरू कर देता है।

अभिनेत्री दीया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सभी दीया के इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। अभिनेत्री जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता हैं और वो अक्सर बढ़ते प्रदूषण को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: दोषियों को मोहलत मिलने पर रोईं निर्भया की मां

यह भी पढ़ें: उमा भारती के गले लगकर रोईं साध्वी प्रज्ञा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More